Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

लग्जरी गाडियों का शौक और विदेशी असलहों के रौब ने पंहुचा दिया सलाखों के पीछे

56 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

कुशीनगर। 8 सितंबर की रात उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक चौंकाने वाली घटना घटित हुई जब दो लग्जरी गाड़ियों से कुछ बदमाशों ने दो आर्केस्टा डांसर्स का अपहरण कर लिया। यह मामला प्रदेशभर में सनसनी का विषय बन गया और पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया।

ये डांसर्स किसी फिरौती के लिए नहीं बल्कि बर्थडे पार्टी में डांस देखने की सनक को पूरा करने के लिए अगवा की गई थीं। आर्केस्टा संचालिका ने डांसर्स को भेजने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर आरोपी बदमाशों ने दो लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर और विदेशी हथियारों के साथ डांसर्स को अगवा कर लिया।

कुशीनगर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जिले के विभिन्न थानों की फोर्स, स्वाट टीम, और साइबर सेल को सक्रिय किया। पुलिस ने तीन घंटे की मेहनत के बाद डांसर्स को एक मकान से सकुशल बरामद कर लिया और छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें भाजपा नेता आदित्य प्रताप सिंह का बेटा आर्थक सिंह भी शामिल था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर डांसर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) का आरोप लगा। पुलिस को डांसर्स ने बताया कि आरोपियों ने शराब के नशे में उनका उत्पीड़न किया। इस आरोप के बाद पुलिस ने दोनों डांसर्स को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की गंभीरता को देखते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आर्थक सिंह, उसके साथी नागेन्द्र यादव, अश्वन सिंह, कृष तिवारी, अजीत सिंह, और डॉ विवेक सेठ शामिल हैं। इसके अलावा, फरार आरोपियों में निसार अंसारी, सोनू उर्फ आदित्य साहनी, हर्ष सिंह, वेद व्यास मिश्रा, और विवेक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें अपहरण, दुष्कर्म, और हत्या के प्रयास जैसी धाराएं शामिल हैं।

पुलिस ने आर्थक सिंह के पास से दो विदेशी पिस्टल और एक रिपीटर गन के साथ दो फार्च्यूनर गाड़ियों को भी बरामद किया। इस मामले ने कुशीनगर पुलिस को एक गंभीर चुनौती दी, जिसे उन्होंने तत्परता और सक्रियता के साथ संभाला।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़