जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के अंबारी गांव में रहने वाले 16 वर्षीय हर्षित चौबे की मौत के रहस्य का खुलासा हो गया है।
पुलिस द्वारा की गई जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है कि हर्षित की मौत बिजली का करेंट लगने से हुई थी। पुलिस ने हर्षित के दोस्तों द्वारा किए गए बयान और जांच में जुटाए गए सबूतों के आधार पर इस मामले को सुलझा लिया है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन के अनुसार, घटना 7 सितंबर की है, जब हर्षित अपने दो दोस्तों, जगदीश और नकुल, के साथ बिजली का तार चुराने गया था।
गांव में बिजली विभाग ने एक पुराना तार बदलकर नया तार लगा दिया था, और पुराना तार वहीं छोड़ दिया गया था। उसी तार को चुराने के इरादे से हर्षित और उसके दोस्त वहां पहुंचे थे। जैसे ही हर्षित ने उस तार को छूआ, उसे अचानक बिजली का जोरदार झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हर्षित के दोस्तों ने यह देखकर घबरा गए और डर के मारे किसी को इस घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने हर्षित के शव को बाजरे के खेत में छुपा दिया ताकि किसी को इसकी जानकारी न हो सके। बाद में, जब शव से बदबू आने लगी, तब गांव के लोगों को हर्षित की मौत के बारे में पता चला।
घटना से पहले गांव में हर्षित को उसके इन्हीं दोस्तों के साथ शराब की दुकान से शराब खरीदते हुए देखा गया था, जिससे शक की सुई उन्हीं दोस्तों की तरफ गई। हर्षित के परिवार वालों ने भी उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था।
पुलिस ने जांच के दौरान फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली। डॉग स्क्वायड ने मौके पर पाई गई चप्पल और पिलास को सूंघकर एक आरोपी के घर तक पहुंचने में मदद की, जिससे इस मामले का पर्दाफाश हो सका।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."