Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

इसे वफ़ा होती है अपने आसमान छूती हसरतों से, ऐशोआराम, म़ंहगे फोन…जुर्म की दुनिया से प्रभावित ये लड़कियां जो कर रही हैं वो आपके होश उड़ा देगी

17 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

आजकल एक नई प्रवृत्ति उभर रही है जहां खूबसूरत महिलाएं और लड़कियां गैंगस्टरों के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इन गैंगस्टरों ने अब हनीट्रैप जैसी योजनाओं के जरिए अपने लक्ष्यों को फंसाना शुरू कर दिया है।

एक उदाहरण के तौर पर 18 जून को राजौरी गार्डन के बर्गर किंग आउटलेट में हुए हत्याकांड को देखा जा सकता है। गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने अनु धनखड़ को ‘मेनका’ के रूप में भेजा। अनु ने इंस्टाग्राम के जरिए मृतक अमन जून को झज्जर से राजौरी गार्डन बुलाया और वहीं दोनों के बीच मुलाकात हुई। 

शूटरों ने 40 राउंड फायरिंग कर अमन की हत्या कर दी। अमन का फोन लेकर अनु गायब हो गई, और अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं है। 

पुलिस का कहना है कि अनु धनखड़, जो रोहतक की रहने वाली है, साइकॉलजी में ग्रेजुएट है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आई थी। उसने तकनीक और बातचीत में महारत हासिल की और गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से जुड़ गई।

इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं। दिल्ली पुलिस ने पिछले साल गोगी गैंग के कुछ गुर्गों को पकड़ा, जो दीपक पहल उर्फ बॉक्सर के इशारे पर काम कर रहे थे। 

इनसे पूछताछ में पता चला कि गोगी गैंग ने तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद नवीन बाली को टारगेट किया। प्रियंका को डॉक्टर के वेश में अस्पताल में भेजा गया, लेकिन योजना विफल हो गई और प्रियंका आज भी गायब है।

एक और मामला गाजियाबाद के लोनी का है जहां गैंगस्टर दीपक ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के गवाह जितेंद्र को हनीट्रैप में फंसाने के लिए कैली तंवर का इस्तेमाल किया। कैली ने जितेंद्र को एक रेस्टोरेंट पर बुलवाया और उसकी हत्या करवा दी। कैली को हाल ही में गिरफ्तार किया गया और उसने बताया कि उसकी मां-बाप की मौत हो चुकी थी और वह गैंगस्टर दीपक से जुड़ गई थी।

इसके अलावा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने चंडीगढ़ में एक कोर्ट केस में गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए पूजा शर्मा को वकील की ड्रेस पहनाकर भेजा गया। पूजा ने बताया कि वह लॉरेंस की फैन है और उसके माध्यम से गैंगस्टर रोहित गोदारा से मिली, जिसने उसे कई गिफ्ट्स भेजे और चंडीगढ़ भेजा।

गैंगस्टर अपनी योजनाओं को सफल बनाने के लिए महिलाओं और लड़कियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लक्ष्यों को फंसाने की कोशिश करते हैं। धीरे-धीरे लड़कियां इन गैंग्स के जाल में फंस जाती हैं और संगीन अपराधों में शामिल हो जाती हैं।

महिलाएं गैंग्स के लिए विभिन्न कामों में शामिल होती हैं जैसे कि हथियार और ड्रग्स की सप्लाई, रंगदारी की रकम वसूलना, जेल में गुर्गों से मुलाकात और उनके लिए सुविधाएं जुटाना। कई बार ये महिलाएं गैंग्स के साथ अपने रिश्तों को दिखाकर और फर्जी दिखावे से अन्य लड़कियों को भी गैंग्स में शामिल कर लेती हैं।

इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि गैंगस्टर अब महिलाओं का इस्तेमाल विभिन्न अपराधों में कर रहे हैं और समाज में एक नई समस्या पैदा हो रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़