इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बंसहिया नहर के किनारे एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान रामपुर दुबे निवासी सरिता दुबे (40 वर्ष) के रूप में की गई। शव धान के खेत में पड़ा था और मृतका के शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव थे, जिससे हत्या की निर्ममता स्पष्ट थी।
मामले की जड़ प्रेम-प्रसंग से जुड़ी मानी जा रही है।
आरोपी संदीप यादव, जो सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के समोगर का निवासी है, ने खुद ही थाना पहुंचकर हत्या की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली।
सरिता दुबे के पति की एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी और वह अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, और उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने पुष्टि की कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है और परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सभी प्रासंगिक साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि दोषी को कड़ी सजा दिलाई जा सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."