Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सस्पेंड महिला सिपाही समेत चार गिरफ्तार: पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की कोशिश नाकाम

73 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की कोशिशों का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गोरखपुर के बांसगांव कस्बे से एक सस्पेंड महिला आरक्षी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। 

गिरफ्तार की गई महिला आरक्षी श्रावस्ती जिले में तैनात थी और उसके मोबाइल फोन से पांच अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बरामद हुए हैं। इस महिला सिपाही के पास से आधा दर्जन प्रवेश पत्र मिलने के बाद जांच में खुलासा हुआ कि वह परीक्षा में गड़बड़ी करने की योजना में शामिल थी। 

घटना की शुरुआत तब हुई जब बांसगांव पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला सिपाही के घर पर कुछ लोग लग्जरी कार से आए हैं। बताया गया कि ये लोग कुछ अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। इस सूचना पर एसटीएफ गोरखपुर यूनिट की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला सिपाही और तीन अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक दिल्ली का निवासी है, जो गोरखपुर अभ्यर्थियों से पैसे लेने आया था। इसके अलावा, पकड़े गए दो अन्य व्यक्तियों में से एक चालक और दूसरा निजी सुरक्षाकर्मी बताया जा रहा है। 

महिला सिपाही ने अपने भाई, रिश्तेदार और परिचितों को मिलाकर कुल पांच लोगों की सिपाही भर्ती परीक्षा में चयन कराने के लिए जालसाजों से संपर्क किया था। प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपये का सौदा तय किया गया था, और परीक्षा से पहले पैसा लेने के लिए जालसाज गोरखपुर पहुंचे थे। 

इस पूरे मामले में एसटीएफ द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, लेकिन पुलिस के उच्च अधिकारी इस पर फिलहाल कोई बयान देने से बच रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़