Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का किया निरीक्षण, स्टोर इंचार्ज पर कार्रवाई के निर्देश

55 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर के डीएम ने सीएमओ ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न पटलों के कार्यों का जायजा लिया। मेडिसिन स्टोर रूम के दवाओ की उपलब्धता एवं वितरण के संबध में समुचित जानकारी ना होने पर नाराजगी जताई। स्टोर इंचार्ज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

योगी सरकार के कड़े निर्देश के बाद बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने आम लोगों को सही समय पर बेहतर सुविधा मिल सके। इस अभियान के तहत सीएमओ ऑफिस का औचक निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया एवं कार्यों के बारे में जाना। उन्होंने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि कार्यालय में बाहरी व्यक्ति या दलाल सक्रिय न रहे। यदि कार्यालय में किसी भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी की संलिप्तता बाहरी व्यक्तियों या दलाल से पाई जाती है। तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

सीएमओ कार्यालय के दवा स्टोर रूम का निरीक्षण के दौरान दवाओ के बेतरतीब ढंग से रखें जाने एवं दवाओ की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में समुचित जानकारी न होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टोर प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखें जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था फाइलों के बेहतर ढंग से रखरखाव का निर्देश दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़