Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 7:59 am

दो बच्चों के बीमार पडने पर प्रशासन सहित विद्यालय प्रबंधन आया हरकत में, फूड प्वाइज़निंग की आशंका

81 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में अध्ययनरत कुछ छात्रों के फ़ूड प्वाइजनिंग से बीमार होने का मामला संज्ञान में आया है। इनमें से दो बच्चे आकाश पुत्र प्रेमप्रकाश उम्र 15 वर्ष निवासी गौरीबाजार तथा नितेश पुत्र राजू निवासी बेलवानिया, महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सारत हैं।

इन दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने भर्ती हुए दोनों बच्चों का हालचाल लिया।

शेष बच्चों का विद्यालय पर ही सीएमओ के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। एहतियाती तौर पर डॉक्टरों की टीम मेहरौना स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में मौजूद है। स्थिति सामान्य है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को भोजन का सैंपल एकत्रित करने का निर्देश दिया है। मौके पर जांच टीम ने भोजन का सैंपल ले लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."