चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र के मल्लापुर भटपुरवा गांव के राकेश दुबे के मकान के निर्माण के दौरान एक दुखद घटना घटी। बुधवार शाम को मकान की छत की स्लैब ढाली जा रही थी और इस काम में कई राजमिस्त्री और मजदूर लगे हुए थे। जब स्लैब ढाली जा चुकी, तो गांव के राजमिस्त्री और वाइब्रेटर मशीन ऑपरेटर रमेश कुमार (40) स्लैब को लेवल कर रहे थे। इसी दौरान, वाइब्रेटर मशीन में करंट आ जाने के कारण रमेश गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें बचाने के प्रयास में गांव के ही ओमप्रकाश (50) और हनुमान प्रसाद (53) भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए।
मजदूरों ने लकड़ी के डंडे से वाइब्रेटर मशीन का तार अलग कर दिया और तुरंत बिजली का कनेक्शन काट दिया, जिससे अन्य लोग सुरक्षित रहे। तीनों घायल व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रमेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
रमेश की मौत से उनके परिवार में शोक का माहौल है। उनकी पत्नी रेनू, चार बेटियां आंचल, काजल, अंजली और आभा, और बेटा इंद्रजीत हैं। रेनू का कहना है कि अगर उनके पति को समय पर इलाज मिल जाता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।
इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और सभी लोग रमेश के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."