Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

आधी रात भाभी से करती थी इश्‍कबाजी! वासना में अंधी, समलैंगिक बहन भेद खुलने के डर से बनी कातिल, मौत की खौफनाक कहानी

138 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

हरियाणा के यमुनानगर में घटी एक दिल दहला देने वाली घटना में, 27 वर्षीय काजल ने अपनी मां और सगे भाई की हत्या कर दी। यह घटना 23 जून को हुई, और इसके खुलासे के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। 

परिवार की इकलौती बेटी का भयानक चेहरा

जिस मां ने उसे जन्म दिया था, उसी मां का काजल ने गला घोंटकर हत्या कर दी। उसी भाई, जिसके हाथ पर उसने राखी बांधी थी, का बेदर्दी से खून बहाया। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि घर की इकलौती बेटी इतनी बड़ी साजिश कैसे रच सकती है। 72 घंटे बीत चुके हैं, और अब काजल की मौसी ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

समलैंगिकता और काजल का विवादित व्यवहार

पुलिस पूछताछ में यह पता चला कि काजल एक समलैंगिक है और उसे बचपन से ही लड़कों की तरह रहने का शौक था। काजल के भाई राहुल की दो शादियां हुई थीं। राहुल की पहली शादी काजल ने अपनी एक सहेली से कराई थी, लेकिन शादी के बाद काजल अपनी सहेली को रात में अपने कमरे में बुला लेती थी। जब राहुल को इस बात का पता चला, तो घर में काफी विवाद हुआ। बाद में राहुल और उसकी पत्नी अलग हो गए। राहुल ने दूसरी शादी की, लेकिन काजल के विवादित व्यवहार के चलते दूसरी पत्नी भी मायके चली गई।

हत्या के बाद ब्यूटी पार्लर गई काजल

हत्या के बाद काजल के अंदर कोई पछतावा नहीं था। उसने घर में रखे 14 लाख रुपये के गहने स्कूटी की डिग्गी में रखे और बाहर निकल गई। पहले मोहल्ले के बाहर घूमी और फिर ब्यूटी पार्लर जाकर बाल स्ट्रेट करवाए। जब उसे तसल्ली हो गई कि पुलिस घर पहुंच चुकी होगी और लोग इसे लूट समझ रहे होंगे, तब वह वापस लौटी और पुलिस को बताया कि वह जूस लेने बाहर गई थी।

सोशल मीडिया पर वीआईपी नवाब

काजल का इंस्टाग्राम अकाउंट ‘वीआईपी नवाब’ नाम से था, जहां वह रील्स बनाकर शेयर करती थी। उसने अपने हाथ पर ‘नवाब’ नाम का टैटू भी गुदवा रखा था। काजल की मां अक्सर उसके रहन-सहन को लेकर उसे समझाती थी, लेकिन उसने अपना बर्ताव नहीं बदला। कुछ महीने पहले काजल घर छोड़कर चली गई थी, लेकिन बाद में उसकी मां उसे वापस लाई। 

सहअभियुक्त कृष की भूमिका

काजल के साथ मिलकर संपत्ति के लिए उसकी बुआ और भाई की हत्या करने वाला कृष भी बेहद शातिर निकला। हत्या के बाद कृष तुरंत ऋषिकेश के लिए निकल गया। उसने हत्या के वक्त इस्तेमाल की गई रॉड एक पार्क में और अपने कपड़े एक नहर में फेंक दिए। हालांकि, पुलिस की गिरफ्त में आते ही काजल टूट गई और अपने साथ-साथ कृष का भी सारा सच बता दिया।

यमुनानगर डबल मर्डर केस ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। काजल ने अपनी मां और भाई की जान लेने से पहले कोई पछतावा नहीं दिखाया, और हत्या के बाद भी उसका बर्ताव बेहद सामान्य था। इस घटना ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि एक इकलौती बेटी इतनी बड़ी साजिश कैसे रच सकती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़