Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 1:24 am

चलता फिरता ठेका….यहाँ दुकान में नहीं चार चक्कों पे मिलती है शराब…आ गया न राम राज्य… 

93 पाठकों ने अब तक पढा

निधि तिवारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में देशी दारु का चलता फिरता ठेका चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को होने के बावजूद विभागीय अफसर इससे अनजान बने हुए हैं।

दरअसल, लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुरा में चालू वित्तीय वर्ष के मई माह में देशी शराब ठेके की स्वीकृति हुई है। 

ठेका संचालक देशी शराब के ठेके को किसी दुकान अथवा भवन में संचालित न करके अपनी निजी कार में संचालित कर ठेके को चलता फिरता शराब का ठेका बना दिया है। 

संचालक की मानें तो दुकान ना मिल पाने के कारण कार से खुले में बैनर लगा कर शराब बेच रहा है। कहा कि गांव में उसे ठेका खोलने के लिए कोई भी अपनी दुकान किराए पर नहीं दे रहा है, मजबूरन उसे कार में खुलेआम बोर्ड लगाकर देशी शराब बेचने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी विजय पाल सिंह ने बताया कि 15 मई को लॉटरी से देशी शराब का ठेका दुर्गापुरा में हुआ है। अनुज्ञापी को गांव में कोई भवन या दुकान अभी नहीं मिल सका है, जिसके कारण वह खोखे में दुकान संचालित कर रहा है। 

कार में शराब की बिक्री नहीं हो रही है, यदि ऐसा किया जा रहा है तो अनुज्ञापी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."