Explore

Search

November 1, 2024 4:02 pm

रमाशंकर राजभर के चुनाव जीतने पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर से इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के चुनाव जीतने पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नगर के सोहनाग मोड़ के समीप आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

इस दौरान पूर्व सपा के लोकप्रिय भाटपार रानी विधायकआशुतोष उपाध्याय उर्फ बबलू ने कहा कि भाजपा से सांसद रहे निष्क्रिय के 10 वर्षों के तांडव को गठबंधन के सपा प्रत्याशी ने जनता के सहयोग से तोड़ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत जनता की है। संविधान बचानेे की जीत है। हर वर्ग हर जाति के लोगों का जीत है। विकास की जीत है।

साथ में मौजूद रहे पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुखव्यास यादव भाटपार रानी की नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता वार्ड सभावार्ड सभासद मोनू सिंह सभासद वार्ड नंबर 10 सलीम अली सभासद वार्ड नंबर 11 प्रतिनिधि गोल्डी मद्धेशिया सपा की युवा नेता फजले मसूद मास्टर ध्रुव यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्यअशोक यादव मीडिया प्रभारी शहाबुद्दीन अंसारी गुलाम मलेशिया सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यह जीत लोकतंत्र व संविधान बचाने वाले लोगों की जीत है। यहां की जनता ने गठबंधन को जिताकर विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।

सपा नेता पूर्व प्रमुख भीम सिंह ने कहा कि यह जीत पीडीए की जीत है। समाज के सभी वर्गों के सहयोग से यह मिली है। सलेमपुर के पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त ने कहा कि रमाशंकर राजभर के नेतृत्व में सलेमपुर लोकसभा का चतुर्दिक विकास होगा।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा जाता यह जीत गठबंधन के कार्यकर्ताओं के मेहनत का प्रतिफल है। खुशी का इजहार करने वालों में प्रमोद गौतम, कामरेड प्रेमचंद यादव, गोपाल यादव, प्रदीप यादव, कांग्रेस के अखिलेश मिश्र, सत्यम पाण्डेय, लालसाहब यादव, प्रेमचंद वर्मा, मनोज पाण्डेय, सैयद फिरोज अहमद, पप्पू प्रधान, गिरिजाशंकर, हरेराम यादव, अमित यादव, राकेश यादव, सुरेन्द्र यादव,मुन्ना यादव, सतीश पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, प्रिंस पाण्डेय, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."