इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपाररानी। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा देश आगे बढ़ रहा है। भारत को संपूर्ण विश्व आशा भरी नजरों से देख रहा है। लोकतंत्र का महापर्व की अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को है। निष्पक्ष मतदान कर सशक्त सरकार गठन करें। मत प्रतिशत को बढ़ाना प्रत्येक देशवासी का पुनीत कर्तव्य है।उन्होने कहा कि लोकतंत्र को सफल और मजबूत बनाने में शिक्षण संस्थाओं की महती भूमिका है और यदि शिक्षण संस्थान अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक हो जायें तो हमारा लोकतंत्र विश्व में सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्र बन सकता है।
यह बातें प्रोफेसर टेंडन ने शनिवार को कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज स्थित भीम व्यायाम शाला में संस्थान के तत्वाधान में आयोजित ” लोकतंत्र की मजबूती मे शिक्षण संस्थाओं की भूमिका ” विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुये कही।उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं उसे संचालित महाविद्यालयों में तीन लाख से ऊपर छात्र हैं, यदि प्रत्येक छात्र 10 मतदाताओं को जागृत करें तो 30 लाख मतदाता जागरूक होंगे। विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संचालित महाविद्यालय परिवार में प्राध्यापकों की संख्या 5 हज़ार है। कर्मचारियों की भी संख्या अधिक है ।यदि प्रत्येक शिक्षक पांच गांवों को गोद ले तो 25000 गांव के लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा सकता है। कुछ ऐसे भी मतदाता है जो पहली बार मतदान करेंगे। ये उत्साहित मतदाता मत प्रतिशत को और अधिक बढ़ा सकते हैं।
महाविद्यालय के संदर्भ में उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व बिना बताए मालवीय संस्थान में आई थी। सब कुछ व्यवस्थित मिला। संस्थान को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। विश्वविद्यालय को उन्होंने नंबर वन का विश्वविद्यालय बतलाया और कहा कि पूर्वांचल के लोगों को पूर्वांचल में रोजगार और बेहतर शिक्षा मिल सके इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन संकल्पित हैं। क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि देश विकास की शिखर पर पहुंच रहा है। विद्यार्थियों में असीम संभावना है । वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें। जो मतदान का अधिकार देश की सर्वोच्च नागरिक राष्ट्रपति को प्राप्त है वही अधिकार एक आम भारतवासी को प्राप्त है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि सभी लोग मतदान कर विकास उन्मुख सरकार को नेतृत्व दें। शत प्रतिशत मतदान कर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें। उन्होंने जाति, धर्म ,मजहब, पंथ ,भाषा, लिंग भेद से ऊपर उठकर मजबूत सरकार के लिए सत प्रतिशत मतदान करने की बात कही।
संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने संस्थान के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया।इस संगोष्ठी का सफल और कुशल संचालन डॉक्टर पवन कुमार राय ने की।
मतदाता जागरूकता रैली का संबोधन प्रोफेसर अनुभूति द्विवेदी, प्रोफेसर द्वारिका नाथ, डॉक्टर शैलेश सिंह ,डॉक्टर रजनीश, डॉक्टर आमोद कुमार, डॉक्टर शम्स परवेज, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह आदि ने किया।
अतिथियों को बुके एवं अंग वस्त्र देकर संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह में सम्मानित की। सोहावल कोठी की कुल वधू श्रीमती अनीता सिंह ने कुलपति को अंग वस्त्र देकर सम्मानित की और आधी आबादी को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित की।
इस दौरान प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल, प्रोफेसर राम अवतार वर्मा सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."