Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 6:42 pm

बेटे बहू की निर्मम पिटाई से मां की निकली जान, वजह जानकर इलाके के लोगों में है रोष

76 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ। पैतृक जमीन के बंटवारे में हुए विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि कलयुगी बेटे और बहू ने अपनी मां को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। घायल मां का इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गई। 

मलिहाबाद थाना के ग्राम हरिपुर निवासी शिव प्यारी पत्नी स्व. रामपाल के चार पुत्र हैं। उनके नाम है, विजय बहादुर, राज बहादुर, रंजीत और संजीत (नेत्रहीन)। रंजीत अपनी पत्नी कोमल के साथ अलग रहता है। अन्य सभी भाइयों में पैतृक मकान का बराबर-बराबर बंटवारा हो चुका है। रंजीत और कोमल बंटवारे से संतुष्ट नहीं थे। 

मकान के सामने एक मात्र रास्ता है, जिसको रंजीत ने बांस लगाकर बंद कर दिया था। बीते 3 मई शुक्रवार की सुबह शिव प्यारी (70) अपनी बड़ी बहू राजकुमारी के साथ रास्ते में लगे बांसों को हटाने लगीं, तभी रंजीत और उसकी पत्नी कोमल, कोमल का भाई आशीष पुत्र राधे लाल निवासी वाजिद नगर भदवाना, मामा अवधेश पुत्र ईश्वरदीन निवासी जिन्दाना इकठ्ठा होकर लड़ने लगे।

बड़े बेटे ने माँ को पहुंचाया अस्पताल 

रंजीत अपनी मां और भाभी को गालियां देने लगा, फिर अचानक से लाठी लेकर मारने दौड़ा। उसने भाभी राजकुमारी और मां शिव प्यारी पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिसमें शिव प्यारी को बहुत ही गंभीर चोटें आईं थीं। वह बेहोश होकर गिर गई थीं। उस समय बड़ा बेटा विजय बहादुर खेत में काम कर रहा था। जानकारी होते ही वह घर आया और घायल मां को अस्पताल ले गया, जहां पर डॉक्टर ने इलाज के दौरान शिव प्यारी को मृत घोषित किया। 

माँ की मौत पर भाई ने दर्ज कराया मुकदमा 

बड़े बेटे ने अपने भाई रंजीत, उसकी पत्नी कोमल, कोमल के भाई आशीष, और कोमल के मामा अवधेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि पूर्व में दी गई तहरीर के अनुसार 3 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी कार्रवाई चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."