चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के कानपुर में खुदकुशी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां के रेउना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक प्रेमी जोड़े ने परिजनों से नाराज होकर जहर खाकर अपनी जान दे दी।
बताया गया कि ये प्रेमी जोड़े रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोगों ने मना कर दिया था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां एक प्रेमी युगल के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने से दो गांव में हड़कंप मच गया। आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल परिवार के मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे। हैरान करने वाली बात ये है की दोनों पारिवारिक चचेरे भाई-बहन थे। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है।
2 साल से थे प्रेम प्रसंग में
घटना की जानकारी लगते ही रोना थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर सबूत जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम घाटमपुर तहसील के रवीना थाना क्षेत्र के अकबरपुर छवैया गांव के पूरनपुर का है जहां पर रहने वाले राजू कुरील के बेटे अर्जुन और राखी के बीच प्रेम प्रसंग पिछले 2 साल से चल रहा था। मृतका राखी के पिता दिनेश ने बताया की राखी ने इस साल हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी। वह पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज थी। लेकिन प्रेम संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी की यह कब हुआ।
वहीं मृतक अर्जुन की मां शशि ने घटना के बाद बताया कि 4 महीने पहले उनके बेटे अर्जुन और राखी के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई थी। जिसके बाद एक शादी समारोह में परिजनों ने उन्हें छुपकर मिलते हुए देख लिया था इसके चलते दोनों ने खाने में एक साथ जहर मिलाकर खाना खाया और अपने-अपने घर चले गए घर जाकर दोनों सो गए।
मंगलवार सुबह दोनों देर तक नहीं उठे तो इस पर जब घर वाले जगाने पहुंचे तो उनके जहर खाने की बात सामने आई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."