नौशाद अली की रिपोर्ट
बलरामपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम का एक्शन लगातार जारी है। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि निर्वाचन कार्यो में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बिना कोई सूचना दिए दो माह से गायब प्राथमिक विद्यालय बरहवा हरैया सतघरवा के अध्यापक सुनील कुमार के खिलाफ डीएम के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई है।
डीएम अरविंद सिंह ने कहा कि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने 15 फरवरी से गैरहाजिर चले रहे बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
डीएम के आदेश पर शिक्षक पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अध्यापक को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है।
बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र हरैया सतघरवा के प्राथमिक विद्यालय बरहवा के अध्यापक सुनील कुमार 15 फरवरी 2024 से बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के बावजूद मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधाएं जैसे शौचालय एवं मूत्रालय, पेयजल, साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था बार-बार निर्देश के बाद भी सुनिश्चित नही की गई है।
इस संबंध में उन्होंने अपना स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया। वह लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अध्यापक के खिलाफ निकटतम थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए थे। जिसके क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हरैया सतघरवा सियाराम वर्मा ने संबंधित अध्यापक के खिलाफ थाना हरैया में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."