Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 12:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बंद घर से ऐसे लूट ले गए लाखों के जेवर और नकदी कि पुलिस भी रह गई भौचक्की

42 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बंद घर से चोरी का मामला सामने आया है। लखनऊ के अलीगंज के त्रिवेणी नगर में ठेकेदार के बंद मकान में घुसे चोर लाखों के जेवर और कैश समेट ले गए। 

परिवार के साथ एटा गए ठेकेदार को बुधवार को लौटने पर खिड़की की ग्रिल उखड़ी देख चोरी का पता चला। ठेकेदार ने करीबी रिश्तेदार समेत दो पर चोरी का शक जाहिर किया है। 

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

त्रिवेणी नगर सेकंड निवासी संजीव सिंह नगर निगम और आवास विकास में ठेकेदारी करते हैं। 31 मार्च को मकान में ताला बंद कर परिवारीजनों के साथ वह एटा गए थे। बुधवार को लौटे तो मेन गेट बंद था। ताला खोलकर भीतर गए, अंदर का नजारा देख दंग रह गए। खिड़की की ग्रिल उखड़ी पड़ी थी। संजीव ने बताया कि चोरों ने बड़े इत्मिनान से पूरा घर खंगाला और सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया। अलमारियां तोड़ दीं, लॉकर में रखे करीब 6 लाख रुपये कीमत के जेवर और ढाई लाख रुपये कैश गायब था।

ई-रिक्शा चालक और करीबी पर शक

संजीव ने बताया कि उनके गांव जाने का किसी का भी पता नहीं था। 31 मार्च को घर से निकलते ही कैब कैंसिल हो गई। रेलवे स्टेशन पहुंचने में देरी न हो इसलिए उन्होंने घर के पास से ही ई-रिक्शा किया था। उनका कहना है कि बात करते समय ई-रिक्शा चालक को उनके गांव जाने की पता चला होगा। घर वो जानता ही था।

संजीव का शक तब और गहरा हो गया जब आईटी मेट्रो स्टेशन पर उतरते समय चालक ने उनकी पत्नी से कब तक लौटने की बात पूछी। हालांकि, ये बात संजीव को बाद में पता चली। वहीं, संजीव ने एक करीबी रिश्तेदार पर भी चोरी का शक जाहिर किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़