Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 6:44 pm

…देवी लक्ष्मी चार हाथ के साथ कैसे पैदा हो सकतीं?……अब कोर्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य देंगे जवाब

90 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

देवी लक्ष्मी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। लखनऊ की एक विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को वजीरगंज पुलिस स्टेशन को मौर्य के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने वजीरगंज थाना प्रभारी को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सात दिनों के अंदर एफआईआर की कापी कोर्ट में भेजने के लिए कहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य पर देवी लक्ष्मी पर टिप्पणी कर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप है।

विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव मौर्य के खिलाफ एक्स के साथ-साथ मीडिया में दिए गए एक बयान पर जांच का आदेश दिया। शिकायतकर्ता रागिनी रस्तोगी का आरोप है कि पिछले साल 15 नवंबर को अखबारों में छपे उनके एक बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

रस्तोगी की शिकायत के अनुसार, मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि जब विभिन्न धर्मों के लोग दो हाथ और दो पैरों के साथ पैदा हुए थे, तो लक्ष्मी चार हाथों के साथ कैसे पैदा हो सकती हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मौर्य ने कई मौकों पर इसी तरह के बयान देकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."