Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विकास की नई सौग़ात ; दिल्ली हरियाणा के बीच बेहतर ट्राफिक व्यवस्था हेतु द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

48 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 114 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। 

पीएम ने कहा कि देश ने आज आधुनिक कनेक्टिविटी की ओर आज एक और कदम बढ़ाया है। अब दिल्ली हरियाणा के बीच ट्रैफिक बेहतर होगा। इस एक्सप्रेसवे से इकोनॉमिक एक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इससे इंडस्ट्री और और एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। 

पीएम ने कहा कि आज यहां देशभर के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की 100 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हो रहा है.। सभी राज्यों के करोड़ों नागरिकों को इतनी सारी विकास परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज एक ऐसा प्रोजेक्ट लोगों को मिला है जो एक बड़ी सौगात है। आर्ट ऑफ़ स्टेट के रूप में इस द्वारका एक्सप्रेस वें को देखा जायेगा।

हरियाणा में विकास की गाथा लिखी गई जो प्रधानमंत्री के सहयोग से पूरा हो पाया है। हरियाणा देश की जीडीपी में 4 प्रतिशत भागीदारी है। इस बार भी हरियाणा के लोग बीजेपी को सभी 10 लोकसभा सीट जीतकर दें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़