चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
सोमवार को अयोध्या में भीषण सड़क हादसा हुआ है। लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार को यात्रियों से भरे ई-रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई, पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।इसमें एक व्यक्ति का घुटने से पैर अलग हो गया। रिक्शा चालक समेत चार का इलाज दर्शन नगर ट्राम सेंटर में चल रहा है। जबकि एक का इलाज अयोध्या जिला अस्पताल में चल रहा है।सभी लोग अयोध्या दर्शन के लिए आए थे।
कोतवाली क्षेत्र के रघुकुल रेस्टोरेंट के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ई-रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। ई- रिक्शा में बैठे सभी छह लोगों को गंभीर चोट आयीं। सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ से राम मंदिर के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु भीखम साहू निवासी छत्तीसगढ़ की मौत हो गई है।
जबकि तोरण लाल का एक पैर कट गया, यह भी छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। Co अयोध्या आशुतोष मिश्रा ने तोरण को अपने वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। इसके अलावा ई-रिक्शा चालक महेश कुमार कौशल निवासी दर्शन नगर, सोनी (35) नजीबाबाद बिजनौर, मनोज सिंह मझगवां मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हैं।
चारों का इलाज ट्रामा सेंटर दर्शननगर में चल रहा है। सभी श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। सीओ आशुतोष मिश्रा ने बताया ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."