चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। युवती को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में है। जब युवती शादी करने की बात कहती है। तो आरोपी इधर उधर की बाते करते हुए टालमटोल करने लगता है।
थक हार कर युवती ने अपने साथ हुए ज्यादती को परिजनों से बताया। इसके बाद परिजनों ने मामले को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन उनकी कोशिश उन्हे भारी पड़ गई।
विपक्षी के पिता और भाई ने जानमाल की धमकी देते हुए जमकर गालियां दी। मामले में पीड़िता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
गोंडा जिले के खोडारे थाना के एक गांव की रहने वाली युवती को गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह शादी का झांसा देकर बीते एक वर्ष से शारीरिक संबंध बना रहा था। लेकिन जब युवती युवक से शादी करने की बात करती, तब वह शादी के नाम पर टालमटोल करने लगता है।
युवती आरोपी युवक को समझा बुझाकर परेशान हो गई। जिसके बाद वह युवक से दूरी बनाने लगी। तब विपक्षी युवती को परिवार सहित मारने की धमकी देकर संबंध बनाने लगा। लंबे समय तक युवती युवक का शोषण बर्दाश्त करती रही। लेकिन युवक के आदतों में बदलाव नहीं हुआ। युवती ने तंग होकर परिवार को आपबीती बताई। जिससे पिता के पैरो तले जमीन खिसक गई।
बेटी के साथ हो रहे ज्यादती की शिकायत लेकर पीड़ित पिता विपक्षी के घर पहुंचा। पीड़ित पिता की बाते सुनकर आरोपी के पिता और भाई आग बबूला हो गए। आरोप है कि भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित पिता को अपने दरवाजे के सामने से भगा दिया।
मामले में पीड़िता के शिकायती पत्र पर खोड़ारे पुलिस ने दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और गाली गलौज देने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."