आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। ट्रक चालक से मारपीट करने, मोबाइल व कागजाद जब्त करने का आरोप लगा एसडीएम सदर, खनिज अधिकारी व खनिज इंस्पेक्टर पर रिपोर्ट दर्ज करवाने को लेकर भाजपा नेता/ब्लॉक प्रमुख पति की अगुवाई में करीब एक सैकड़ा भाजपाईयों ने तिंदवारी थाने का घेराव कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।
तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा चौकी के सामने से गुजर रहे दो बालू भरे ओवर लोड ट्रकों को शुक्रवार दोपहर टीम के साथ मौजूद एसडीएम सदर रजत वर्मा, खनिज अधिकारी अर्जुन सिंह व खनिज इंस्पेक्टर गौरव ने रोक कर सीज की कार्रवाई कर दोनों ट्रकों को कुरसेजा चौकी में खड़ा करा दिया। कुछ देर बाद ब्लॉक प्रमुख पति/भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अलोक मिश्रा समेत करीब एक सैकड़ा भाजपाई थाने नारेबाजी करते हुए पहुंचे। एसडीएम सदर, खनिज अधिकारी व खनिज इंस्पेक्टर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे। थाना प्रभारी ने तहरीर लेकर जांच की बात कही तो तत्काल मामला दर्ज करने को लेकर थाना परिसर में बैठकर नारेबाजी करते रहे। करीब दो घंटे तक भाजपाईयों के चले ड्रामें के बाद भी जब मामला नहीं दर्ज हुआ तो शनिवार को जिला मुख्यालय में धरना व प्रदर्शन की धमकी देकर चले गए।
भाजपा नेता/ब्लॉक प्रमुख के पति अजय प्रताप सिंह का कहना एसडीएम सदर, खनिज अधिकारी व खनिज इंस्पेक्टर ने ट्रक चालक के साथ मारपीट, गाली गलौज कर मोबाइल व कागजाद छीन लिए हैं। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए।
एसडीएम सदर रजत वर्मा का कहना है कि चेकिंग के दौरान बालू भरे ओवर लोड ट्रकों को सीज किया है। चालक के साथ मारपीट करने आदि के आरोप गलत हैं।
दो माह पहले भी जसपुरा थाना क्षेत्र में अवैध बालू के भरे ट्रक पर पुलिस ने कार्रवाई की थी जिस पर सभी लोगों को सस्पेंड कर दिए गया था।
भाजपा नेता/ब्लॉक प्रमुख के पति के बालू भरे ट्रकों को जसपुरा पुलिस ने रोका तो तीन पुलिस कर्मियों समेत एक एसएसआई को सस्पेंड कर दिया गया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."