Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

“नशे के विरुद्ध एक युद्ध” औषधि प्रशासन विभाग की मुहिम का हाई स्कूल देवरी खुर्द में किया गया आयोजन

12 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

बिलासपुर। नशे की गिरफ्त से अब बच्चे भी अछूते नहीं हैं सरकार द्वारा भी इस दिशा में जन जागरूकता का काम तेजी से किया जा रहा है सरकार द्वारा बच्चों में जन जागरूकता फैलाने के लिए नशे के विरुद्ध एक युद्ध कार्यक्रम के तहत खाद एवं औषधि विभाग के द्वारा जगह-जगह बच्चों के बीच जाकर जन जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है उसी के तहत वार्ड नंबर 42 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर देवरी खुर्द स्थित हाई स्कूल में यह शिविर लगाया गया जहां सर्व प्रथम मुख्य अतिथि बी पी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर की शुरुआत की

खाद्य एवं औषधि विभाग से आये औषधि निरीक्षक पीयूष जायसवाल ने बताया की औषधि की एक उचित मात्रा ही लाभकारी है अगर उसे डॉक्टर के द्वारा बताए मात्र से ज्यादा लेते हैं तो वह नुकसानदायक होती है और आजकल नाइट्रा कोरेक्स आदि दवाइयों को नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा है हमें इन सब से बचना है। 

औषधि निरीक्षक अश्वनी धुरी ने बताया कि आज कम उम्र में ही बच्चे उचित जानकारी के अभाव में नशे की लत से पीड़ित हो जाते हैं अगर आपके आसपास ऐसे बच्चे हो या ऐसी कोई दुकान जो ऐसे दवाईयों की बिक्री करता है तो उसकी सूचना अपने स्कूल में या पुलिस में या ड्रग विभाग को दें। 

औषधि निरीक्षक आशीष पांडे ने बताया की हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है नशे से दूर रहकर अपनी पढ़ाई और करियर में फोकस करना है ताकि हम सब आगे चलकर अपने गोल को पा सकें। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी पी सिंह ने छात्रों से कहा कि आप अपने सह पाठियो और मित्रो का ध्यान रखें अगर कोई भी नशे की लत में पड़ता है तो उसकी सूचना माता-पिता को जरूर दें ताकि हर बच्चे का भला हो सके और बच्चा इन सब से हटकर पढ़ाई लिखाई में फोकस करें और पढ़ लिख कर अच्छे पदों में जाकर क्षेत्र का नाम रोशन करें साथ ही कार्यक्रम के अंत में सभी से शपथ दिलवाई गई कि हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनायेंगे और यह कार्य सभी के सहयोग से ही संभव हो पायेगा , नशा मुक्ति अभियान में जन जागरूकता ही एक ऐसा माध्यम है जो इससे मुक्ति दिलाने में सहायक हो सकती है ।

स्कूल की प्रभारी प्राचार्या खलको ने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । और बच्चो से नशे से दूर रहने की अपील भी की ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के बी पी सिंह, प्रभारी प्राचार्य खलको, औषधि निरीक्षक पीयूष जायसवाल, औषधि निरीक्षक आशीष पांडे, औषधि निरीक्षक अश्वनी धुरी, एवं रवि बारगाह मंडल संयोजक स्वास्थ्य समिति , एस पी सिंह पूर्व सदस्य शाला समिति,माधव सिंह आदि उपस्थित रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़