Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तहज़ीब को जीवंत रखने के लिए हुआ मुजरा नाइट का आयोजन, मचा हंगामा

19 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

Lucknow Mujra Night Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोहतास समिट बिल्डिंग स्थित लॉर्ड्स ऑफ ड्रिंक बार में गुरुवार को मुजरा नाइट का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद आबकारी विभाग ने बार सील कर उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया। 

हालांकि लॉर्ड्स ऑफ ड्रिंक ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर मुजरा नाइट की सूचना अपडेट की थी। इसमें अवध की तहजीब को जीवंत करने का मैसेज भी पोस्ट किया गया था। 

गुरुवार रात को मुजरा नाइट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस पर हरकत में आई आबकारी टीम के इंस्पेक्टर सेक्टर-चार अरविंद बघेल ने शुक्रवार को नियमों का उल्लंघन बताकर बार सील करते हुए लाइसेंस निलंबित कर संचालक से जवाब तलब किया है।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया आबकारी विभाग

आबकारी इंस्पेक्टर अरविंद के मुताबिक शुक्रवार को वायरल वीडियो सामने आया। इसमें रोहतास समिट बिल्डिंग के लॉर्ड्स ऑफ ड्रिंक में मुजरा नाइट होने का पता चला। अरविंद बघेल ने टीम संग मौके पर पहुंचे कर जांच की।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें ?

सीसी फुटेज चेक करने पर मुजरा नाइट का आयोजन होना सही पाया गया। उन्होंने बताया कि बार संचालक राजीव रंजन से स्पष्टीकरण मांगा गया था। 

वहीं, नाइट के वक्त मौजूद रहे बार मैनेजर वीके गिरी से भी जानकारी मांगी गई है। आबकारी इंस्पेक्टर के मुताबिक बार का लाइसेंस निलंबित करने के साथ उसे सील किया गया है। स्पष्टीकरण के बाद आगे कार्रवाई तय होगी। 

इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आबकारी टीम ने कार्रवाई की है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।

मुजरा नाइट में नोटों की बारिश के बीच थिरकते दिखे लोग

वायरल वीडियो में मुजरा नाइट में शामिल हुए लोग हाथ में गिलास लेकर डांस करते नजर आ रहे हैं। कई लोग हाथ में नोट लिए हैं, जिन्हें उड़ा कर जश्न मनाया जा रहा है। 

वीडियो में शराबी फिल्म का गाना मुझे नौ लखा मंगवा दे रे…भी बज रहा है। जिस पर नृत्यांगना प्रस्तुति देती हुई नजर आ रही है। दरअसल, लॉर्ड्स ऑफ ड्रिंक बार में मुजरा नाइट आठ फरवरी को होनी थी। इसके लिए लॉड्र्स ऑफ ड्रिंक के मैनेजर ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आमंत्रण भी अपलोड किया था। जिसमें अवध की तहजीब को जीवंत करने का मैसेज भी पोस्ट किया गया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़