Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 2:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

नई सोच और नई उम्मीदों का बजट – प्रदेश चेम्बर 

48 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायगढ़ ।  छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट प्रस्ताव में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है । किसी भी प्रकार के नए कर को जनता पर आरोपित नहीं करना और उपलब्ध संसाधनों में नई सोच, नई तकनीक, और पारदर्शिता के साथ काम करते हुए भ्रष्टाचार की लीकेज को बंद करके अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाने की जो मंशा उन्होंने प्रकट की है प्रदेश चेम्बर उसका स्वागत करता है ।  

रायगढ़ प्रदेश चेंबर अध्यक्ष हीरा मोटवानी एवं महामंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि जिस गुणात्मक गति से जीएसटी के माध्यम से राजस्व एकत्रित हो रहा है उसको देखते हुए वैसे भी आम जनता पर कोई नया कर लगाना अप्रासंगिक है। हालांकि कर चोरी को पकड़ने के लिए उन्होंने एक विशेष बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट के गठन का ऐलान किया है हम इस कदम का भी स्वागत करते हैं परंतु साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि यह यूनिट  ईमानदार करदाताओं को बेवजह परेशान नहीं करेगा । क्योंकि पूर्व में यह देखा गया है कि जब-जब भी कोई नई यूनिट गठित की जाती है तो वह अपना काम दिखाने के लिए बेवजह ही व्यापार जगत  को परेशान करना शुरू कर देती है ।  हमारा मानना है कि शासन प्रशासन के पास वर्तमान में सैकड़ो माध्यम से सूचनाएं और डेटा एकत्रित होते रहते हैं उन सूचनाओं और डेटा  में अनुसंधान से ही स्पष्ट हो जाता है कि कहां पर कौन सा व्यापारी या कौन सा करदाता अपने कर दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहा है इसके लिए अन्य व्यापारियों व्यवसायियों  को बेवजह भयादोहन न होने पाये  इस बात की उम्मीद हम वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन से करते हैं । 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जिस तरह बजट  क्रियान्वयन के 10 पिलर्स तैयार किए हैं यदि उनकी यह  10 पिलर  वाली योजना सही सही क्रियान्वित  हो जाती है तो निश्चित ही छत्तीसगढ़ का कायाकल्प हो जाएगा ।  

छत्तीसगढ़ की असली पूंजी हमारे गांव है और ग्रामीण जनता है यदि वह खुशहाल रहती है तो पूरा व्यापार जगत ही खुशहाल हो जाता है इसलिए हम उनके GYAN (गरीब ,युवा ,अन्नदाता और नारी)  थीम का स्वागत करते हैं और अपने व्यापारी व्यवसायी ,उद्योगपति बंधुओ से आग्रह करते हैं कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर करें जिससे प्रदेश के विकास में हम अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। 

चेंबर के पदाधिकारी करतार सिंह कालरा, बजरंग अग्रवाल, विनय कुमार अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल {तुलसी} राकेश पटेल , नवीन खजांची, उमाशंकर पटेल, जय अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, (गांधी गंज) मनोज बेरीवाल, बजरंग अग्रवाल जूट मिल, प्रदीप श्रृंगी, अशोक जैन, ललित बोंदिया ,अनिल गर्ग  ने कहा कि इस बजट में  रायगढ़ को केलो  सिंचाई परियोजना को  पूर्ण करने हेतु , इनडोर स्टेडियम कंपलेक्स भवन, आवासीय विश्वविद्यालय, उद्यानिकी वानिकी महाविद्यालय, साइबर एवं महिला थाना रायगढ़, अस्पताल का उन्नयन और रैरुमा खुर्द में आयुर्वेदिक औषधालय को शामिल कर जो घोषणा की गयी है उसका स्वागत करते हैं ।

प्रदेश चेम्बर ने  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी को तहे दिल बधाई प्रेषित की है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़