Explore

Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 10:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा के चुनावी चौसर पर मुख्यमंत्री की चाणक्य नीति… . 

29 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 की चौसर पर हिंदुत्व की एक और जबरदस्त चाल चल दी। इसकी काट तलाशना विपक्ष के लिए आसान नहीं है। विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष के आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री ने जो भी कहा। इसमें विरोधियों को नजीर देने के साथ नसीहत भी छिपी है। इसके बावजूद विपक्ष ने भाजपा की घेराबंदी में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

संभवत: पहला मौका है जब किसी मुख्यमंत्री ने विधानसभा में हिंदुत्व की पिच सजाते हुए ऐसा भाषण दिया है। जिसका एक-एक शब्द लंबे समय तक संविधानिक रिकॉर्ड में रहने वाला है। इसके आधार पर यह भाषण भारतीय संस्कृति और इतिहास पर देश और प्रदेश के ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के शोधकर्ताओं के लिए भविष्य में हिंदू राजनीति” पर प्रमुख संदर्भ के रूप में काम करेगा। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण जातिवाद पर हिंदुत्व का रंग चढ़ाकर 24 के समीकरण साधने वाला था। वहीं 7 फरवरी को विधानसभा में सीएम योगी का भाषण तथ्यों और तर्कों के साथ उस रंग को और चटख करता दिखा।

सीएम योगी को कैसे जवाब देगा विपक्ष?

सीएम योगी ने नदी, कृष्ण, महाभारत तथा ‘कौरव’ जैसे शब्दों और इन्हें भारतीय संस्कृति के प्रतीकों से जोड़कर विपक्ष को जवाब देने के विकल्प सीमित कर दिए हैं। खासतौर पर जब लोकसभा के लिहाज से सबसे अधिक 80 सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल सपा के मुखिया अखिलेश यादव खुद को कृष्ण का होने का दावा करते हैं। हालांकि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। सीएम योगी ने सिर्फ राजनीतिक तौर पर सपा, बसपा कांग्रेस को ही नहीं, बल्कि सामाजिक तौर पर विरोधियों को भी महाभारत के उल्लेख से नसीहत देने की कोशिश की। उसे समझे बिना आगे की सियासत की दिशा समझना मुश्किल होगा।

राजनीतिक विश्लेषक प्रो. एसी तिवारी कहते हैं “अयोध्या में हुए बदलाव और काशी-मथुरा की स्थिति के बहाने मुख्यमंत्री विरोधियों को आक्रांताओं की नीति के साथ खड़े न होने की नसीहत देते दिखते हैं। विधानसभा में उन्होंने स्पष्ट तो नहीं किया, लेकिन उनका भाव था कि अयोध्या के साथ काशी और मथुरा भी सनातन संस्कृति एवं सभ्यता का प्रतीक है। इसलिए इन पर विदेशी आक्रांताओं के आक्रमण के निशान मिटाए जाने जरूरी हैं।”

सीएम के बयान से बुरे फंसे अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव अगर मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि पर भाजपा के दृष्टिकोण के साथ खड़े हों तो उनका मुस्लिम वोट छिटकने का खतरा है। इसके अलावा यदि यह ऐसा नहीं करते हैं उनके भाजपा उनके कृष्ण का वंशज होने के दावे पर हमला बोलकर उनके हिंदू वोटों में सेंध लगाने की कोशिश करेगी। दरअसल, योगी ने नाम भले ही नहीं लिया, लेकिन उन्होंने संदेश यही दिया है कि मुस्लिम वोट पाने और उन्हें खुश करने के प्रयास में अन्य पार्टियों ने अयोध्या, मथुरा, काशी के विकास की अनदेखी की है। योगी यह समझाने में कामयाब दिख रहे हैं कि अयोध्या की तरह काशी और मथुरा का मामला मंदिर को मस्जिद में बदलने भर का नहीं है। बल्कि लोक आस्था और सनातन संस्कृति के सम्मान और पहचान को मिटाने की कोशिश है। सीएम योगी की राजनीतिक चौसर पर खेली गई यह चाल विपक्षी पार्टियों के लिए बड़ी चुनौती है।

पीडीए पर भी खेल खेल गए सीएम योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहुंच रही भीड़ और बीते दिनों वाराणसी में व्यास जी के तहखाने में न्यायालय से मिली पूचा अर्चना की अनुमति के मददेनजर मुख्यमंत्री का भाषण बहुत मायने रखता है। योगी ने विपक्ष से “शबरी और निषादराज क्या पीडीए (पिछड़ा-दलित और अल्पसंख्यक) नहीं? “सवाल पूछकर जो निशाना साधा है उससे बचने के लिए विपक्ष को बहुत जतन करनी पड़ेगी। योगी के भाषण से साफ है कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भी लोकसभा चुनाव में हिंदुत्व ज्यादा सशक्त मुद्दा बनने जा रहा है। भाजपा एक बड़े वायदे को पूरा करने के तथ्य के साथ मैदान में होगी ही लेकिन उसकी झोली में तमाम तकों व तथ्यों के साथ काशी व मधुरा वाले अन्य स्थानों के लिए भी आश्वासन होंगे।

साथ ही निषादराज, शबरी, जटायु जैसे उदाहरणों के साथ सोशल इंजीनियरिंग के साथ हिंदुत्व सगा संकेत यह भी है कि रामराज के की अवधारणा पर ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास सबका प्रयास” के उदाहरण से गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए हुए कामों से विपक्ष की जातीय गणित की राजनीति का दिया जाएगा। अब जब राम के साथ कृष्ण और शिव भी चुनाव में मुद्दा बनकर गूंजेंगे तो सिर्फ उत्तर से दक्षिण ही नहीं बल्कि पूरब से पश्चिम भी सपने को उम्मीद की जानी चाहिए।

अब जानते हैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्या कहा?

विधान सभा में सीएम योगी के तीन जगहों की मांग वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा “सीएम संविधान से बंधे हैं। उन्हें ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जो सीएम के तौर पर ली गई उनकी शपथ के मुताबिक न हो। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कौरव कौन हैं और पांडव कौन हैं?… कौरव संख्या में अधिक थे… बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है… हमने महाभारत में पढ़ा है कि जिनके पास सबसे बड़ी सेना थी वे कौरव थे। जीत उनकी होगी जिनके पक्ष में भगवान हैं।”

सात फरवरी को विधानसभा में दिए गए सीएम योगी के बयान पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन भी कूद गए हैं। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद का मसला सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा दिया। अब ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल, कुतुब मीनार है। सीएम आखिर कहना क्या चाहते हैं?

उन्होंने कहा कि सीएम के भाषण से लगता है कि इनके निशाने पर प्रदेश की तीन हजार मस्जिदें हैं। ये सिलसिला कहां जाकर रुकेगा। सीएम को प्रदेश में शांति व्यवस्‍था बहाल रखने पर बात करनी चाहिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़