Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 12:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बैंक में डाका डालने के लिए खोद दी 100 मीटर सुरंग……दिमाग हिला देने वाली है ये वारदात की कहानी

37 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

जयपुर: पिछले दिनों जयपुर की दो बैंक और एक ज्वैलरी शो रूम में डकैती डालने के लिए जमीन में 100 मीटर लंबी सुरंग बनाने वाले बदमाशों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन बदमाशों को एशिया की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती मुंबई की धारावी कच्ची बस्ती से पकड़े गए। गिरफ्तार किए गए दो बदमाशों के साथ पुलिस ने बदमाशों को शरण देने वाले दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इन बदमाशों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में अंबाबाड़ी में स्थित दो बैंकों और एक ज्वैलरी शो रूम में डकैती डालने का प्लान था। आरोपियों ने इन बैंकों और ज्वैलरी शो रूम से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर सब्जी मंडी में एक दुकान किराए पर ली। फर्जी दस्तावेजों से बदमाशों ने अपने नाम पते गलत अंकित कर रखे थे। करीब 6 महीने पहले दुकान किराए पर लेने के बाद बदमाशों ने रात के समय दुकान के बेसमेंट से एक सुरंग बनाना शुरू किया। करीब चार महीने में बदमाशों ने 100 मीटर लंबी सुरंग बना ली थी। कुछ ही दिनों में वे बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही इस कांड का खुलासा हो गया।

23 जनवरी 2024 को सुबह 5 बजे आलू से भरा एक अंबाबाड़ी सब्जी मंडी पहुंचा था। इस दौरान ट्रक का एक टायर जमीन में धंस गया था। जब ट्रक का टायर निकालने के प्रयास हुए तो जमीन में सुरंगनुमा गड्ढा खुदा हुआ नजर आया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। विद्याधर नगर पुलिस ने जेसीबी मंगाकर खुदाई की तो जमीन में 100 मीटर लंबी सुरंग मिली जो बैंक की तरफ बनी हुई थी। सुरंग का एक हिस्सा सब्जी मंडी की दुकान के बेसमेंट में बना हुआ था।

जिस दिन सुरंग के बारे में जानकारी मिली। उस दिन मौके पर लोगों की भीड़ जमा थी। हुलिए से संदिग्ध लगा एक युवक पहले भीड़ में खड़ा था और बाद में वहां से भागने लगा तो पुलिस ने आधा किलोमीटर पीछा करके पकड़ा। उस आरोपी का नाम अमन खान चिश्ती था। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ जमीन में सुरंग खोदने और बैंक डकैती के प्लान के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने अमन को गिरफ्तार करने के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।

बैंक डकैती के प्लान का भंडाफोड़ होते ही मुख्य आरोपी फरार हो गए थे। जयपुर से भागने के बाद वे दिल्ली, कोटा, उन्नाव, सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद के बाद मुंबई की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती धारावी में जाकर छिप गए थे। यह एशिया की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती है। तकनीकी जांच से पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस किया और दबोच कर जयपुर लाया गया। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रिजवान, सलीम, राशिद और अमन खान शामिल हैं। रिजवान, सलीम और अमन खान बैंक डकैती की प्लान में शामिल थे जबकि इन बदमाशों को फरारी के दौरान संरक्षण देने वाले राशिद को गिरफ्तार किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़