ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
यूपी के मथुरा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां शहर के मसानी स्थित शमशान घाट पर तीन बेटियों ने संपत्ति के विवाद में मां का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। तीनों बंटवारे को लेकर आपस में लड़ रही थीं। इस कारण लगभग 9 घंटे तक मां का शव वैसे ही चिता पर पड़ा रहा। खबर के बारे में जानकर आसपास के लोग हैरान रह गए। तीनों बेटियों ने जमीन के लिए शमशान पर ही जमकर बवाल किया।
जमीन के लिए आपस में लड़ने लगीं बेटियां
दरअसल, 80 साल की महिला का निधन हो गया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उन्हें शनशान घाट पर ले जाया गया। अंतिम संस्कार होने ही वाला था कि महिला की तीनों बेटियों के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। वे मां का अंतिम संस्कार करने की जगह आपस में जमीन का बंटवारा करने लगीं। तीनों बेटियों को लड़ते देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
महिला की हैं तीन बेटियां
रिपोर्ट के अनुसार, महिला का कोई बेटा नहीं है। उसकी तीन बेटियां हैं। महिला अपनी एक बेटी के पास ही रहती थी। रिपोर्ट के अनुसार, मां ने अपना डेढ़ बिगघा जमीन बेच दिया था। दोनों बहनों ने तीसरी बहन पर मां को फुसलाकर जमीन बेचने का आरोप लगाया। रिपोर्ट के अनुसार, सारा पैसा अपनी बेटी को दे दिया था। जब महिला का निधन हो गया तो बेटी मिथिलेश के परिजन शव को मोक्ष धाम ले गए। मां के मौत की खबर सुनने के बाद बाकी दो बेटियां भी शमशान घाट पहुंची। इसके बाद वहां जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो कई घंटों तक चला। तीनों बहनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उसे सुलझाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बहनों के बीच लिखित समझौता कराया। जिसके अनुसार, बाकी बची जमीन को दो बहनों के बीच बांटा गया। इसके बाद ही महिला का अंतिम संस्कार किया गया। इस तरह महिला का अंतिम संस्कार करने में लगभग 9 घंटे का टाइम लग गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."