अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर INDIA गठबंधन लगातार अपना कुनबा बढ़ाने की बात कह रहा है। इस गठबंधन में बीएसपी के शामिल होने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं। इसी बीच बसपा सांसद और मायावती के करीबी माने जाने वाले मलूक नागर का बयान सामने आया है। उन्होंने इंडिया गठबंधन में बसपा के शामिल होने को लेकर शर्त सामने रख दी है। मलूक नागर ने कहा है कि इंडिया गठबंधन में अगर मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं बनाया जाता है तो इसके बगैर गठबंधन अधूरा है।
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं। सूत्रों का कहना है कि कैडर की ओर से भी बसपा को इंडिया गठबंधन में शामिल करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।
इसी बीच मसूक नागर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सच में बीजेपी को हराना चाहता है तो उसे मायावती की पीएम उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो मोदी को रोकना मुमकिन नहीं होगा।
मलूक नागर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पास 44 फीसदी के ज्यादा वोट हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के पास 37-38 फीसदी वोट हैं। बसपा के पास 13 फीसदी वोट हैं जो निर्णायक हो सकते हैं। लेकिन ये तभी संभव है तब मायावती को प्रधानमंत्री चेहरा बनाया जाए। नागर ने कहा कि मायावती देश की सबसे बड़ी दलित नेता हैं और सभी राज्यों में उनका समर्थन किया जाता है।
मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से भगवा ब्रिगेड द्वारा लुभाए गए दलित मतदाता भी वापस आ जाएंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."