चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले वहां के सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या रेलवे स्टेशन के नाम से जुड़ी बड़ी जानकारी X के जरिए शेयर की है।
उन्होंने बताया कि अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम अब बदलकर ‘अयोध्या धाम’ जंक्शन कर दिया गया है।
लल्लू सिंह ने X पर पोस्ट कर बताया, “अयोध्या जंक्शन हुआ ‘अयोध्या धाम’ जंक्शन, भारत के यशस्वी मा॰ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है..”
उन्होंने अगले पोस्ट में कहा, “जिसके लिये अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ़ से मा॰प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मा॰ मुख्यमंत्री पूज्य महंत श्री योगी आदित्यनाथ, मा॰ गृहमंत्री श्री अमित शाह, मा॰रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।”
अयोध्या की प्रमुख सड़क ‘सूर्य स्तंभों’ से सजाई जा रहीं
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों’ से सजाया जा रहा है। 30 फुट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है।
UP PWD के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ऐसे 40 स्तंभ ‘धर्म पथ’ मार्ग पर लगाए जाएंगे, जो नया घाट के पास लता मंगेशकर चौक को अयोध्या बाईपास से जोड़ता है। PWD के सहायक अभियंता ए.पी. सिंह ने PTI को बताया, “नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इन ‘सूर्य स्तंभों’ को स्थापित किया जा रहा है।
इनमें से लता मंगेशकर चौक के पास सड़क के दोनों ओर 10-10 स्तंभ लगाए जाएंगे।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."