Explore

Search

November 1, 2024 11:05 pm

नहीं करूंगा दोबारा अपराध ; एक दो नही 74 हिस्ट्रीशीटर गले में तख्ती लटकाए आ गए थाने

1 Views

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

यूपी पुलिस और योगी सरकार का प्रदेश में खौफ देखने को मिल रहा है। हरदोई के अतरौली में 74 हिस्ट्रीशीटर हाथ में तख्ती लेकर कोतवाली पहुंच गए। इन हिस्ट्रीशीटरों ने थाना प्रभारी के सामने शपथ ली कि अब भविष्य में कभी भी अपराध नहीं करेंगे। इसके साथ ही अगर इनके आसपास के इलाके में कोई अपराध होता है तो उसकी सूचना पुलिस को देंगे। साथ ही अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करेंगे।

अतरौली थाने में प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह के सामने ये सभी हिस्ट्रीशीटर पहुंच गए। इनके हाथ मे तख्ती थी, जिसमें अपराध न करने की शपथ लिखी थी। अब इन लोगों ने यह तय कर लिया है कि किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करेंगे। इन सभी हिस्ट्रीशीटर ने थाना प्रभारी से मिलकर अपने संकल्प के बारे में बताया। तब थाना प्रभारी ने इन सभी हिस्ट्रीशीटर को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। इंस्पेक्टर दिलेश सिंह ने भी पुलिस की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि अनावश्यक रूप से इन लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा।

दरअसल प्रदेश में दोबारा योगी सरकार आने के बाद अपराधियों में दहशत है। आए दिन अपराधी थानों में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोतवाली पहुंचे इन सभी के हाथ में एक पेपर था। पेपर पर लिखा था कि मैं अपराध से तौबा करता हूं। मैं दोबारा कोई अपराध नहीं करूंगा। यहां इंस्पेक्टर ने सभी से बातचीत करने के बाद जांच पड़ताल की अपराधियों की आपराधिक पृष्ठभूमि जानी है। उन्हें अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."