Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

पावरलेस जिम्मेदार भर रह गई हैं अब “प्रियंका”.. पढिए फुल फॉर्म में आए जानिए “अविनाश पांडे” को

43 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ: कांग्रेस (Congress) पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को उत्तर प्रदेश के प्रभारी पद वापस ले लिया गया है। उनकी जगह अब अविनाश पांडे (Avinash Pande) को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया है। कुमारी शैलजा को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है। केसी वेणुगोपाल संगठन के महासचिव पद पर बने रहेंगे।

गौरतलब है कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद यह फैसला लिया गया है। 21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई थी।

बैठक में चुनाव में हार के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ था। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित बाकी नेता शामिल हुए थे।

कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ‘बिना किसी विभाग के’ महासचिव बनी रहेंगी। इसके अलावा सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का AICC प्रभारी बनाया गया है। रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी दी गई है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़