इरफान अली लारी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र में निकाह पढ़ाने पहुंचे काजी ने शादी समारोह में डीजे बजता देख कड़ी नाराजगी जताई और निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया कि इस तरह का फैशन इस्लामिक रीति रिवाज के खिलाफ है।
बिना निकाह के ही दुल्हन को घर लेकर चला गया दूल्हा
दरअसल, जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हारी मऊ गांव के मोहम्मद शरीफ की लड़की शबाना की शादी गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होनी थी। दूल्हे के साथ बारात दरवाजे पर आ गई। बारात में आया डीजे बाजा निकाह में रोड़ा बन गया। जब इसकी जानकारी निकाह पढ़ने वाले काजी साहब को हुई तो काजी साहब भड़क गए। उन्होंने निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया। यह फरमान सुनते ही बारातियों में सन्नाटा छा गया। काफी प्रयास के बाद भी जब मौलाना साहब निकाह पढ़ने के लिए तैयार नहीं हुए तो दूल्हा बिना निकाह के ही दुल्हन को घर लेकर चला गया। इस पर मौलाना ने लड़की के पिता को गांव से बेदखल करने की तैयारी की है।
मौलाना ने कहा- पहले ही बता दिया था
पूरे मामले पर मौलाना हाफिज अब्दुल वासिद ने कहा कि वह इस गांव के मस्जिद इमाम हैं। एक मीटिंग हुई थी, जिसमें इस बात का फैसला हुआ था कि जहां भी डीजे बजेगा, वहां निकाह नहीं पढ़ेंगे। यह हराम और शरीयत के खिलाफ है। 15 दिन पहले दोनों पार्टी घर आए थे। उनसे बातचीत में भी कहा था कि डीजे-बाजा आएगा तो निकाह नहीं पढ़ूंगा। लेकिन बारात आई तो डीजे भी साथ आया, इसलिए हमने निकाह नहीं पढ़ा। उन्होंने कहा कि लड़की के पिता के खिलाफ सख्त फैसला लिया जाएगा। उन्हें गांव से बेदखल किया जाएगा।
दुल्हन के पिता ने कहा- हमारी बेइज्जती हुई
लड़की के पिता मोहम्मद शरीफ ने मुझसे तौबा करवाई और कहा कि दोनों पक्ष ग्यारह ग्यारह हजार रुपये जमा करें। कहा कि हमारे दरवाजे पर आकर बेज्जती की गई। हमारी लड़की बिना निकाह के रुखसत हुई है। लगभग 300 बाराती आए थे। बहुत लोग खाना खाए बिना ही चले गए। क्या हाफिज हमारा नुकसान और हर्जाना देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़की का निकाह इन्होंने नहीं पढ़ा, अब हम दोबारा इनको नहीं बुलाएंगे।