Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

फूलों से नाजुक तीन मासूम बच्चे, लेकिन हाय रे बिधना! माँ-बाप बच्चों को देख नहीं सकते.. वीडियो ?भावुक कर देगा

15 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

मां-बाप के लिए उनके बच्चों के बढ़कर कुछ नहीं होता है। उनके पैदा होने से लेकर बड़े होने तक के सफर में तमाम ऐसी यादें होती हैं, जिन्हें शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। जरा सोचिए अगर अगर पैरेंट्स अपने बच्चे को देख ही न पाए, तो उन पर क्या बीतती होगी। सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन मासूम बच्चे अपने नेत्रहीन माता-पिता संग सफर करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है। इसमें माता-पिता देख नहीं सकते हैं। उनके साथ उनके तीन बच्चे भी हैं, जो देख सकते हैं। ये वीडियो दिल्ली मेट्रो के अंदर शूट किया गया है। लोगों का कहना है कि ये परिवार इतने दर्द में होने के बावजूद भी साथ है। सभी खुश हैं। तो फिर हम अपने जीवन की परेशानियों के आगे कैसे हार जाते हैं। इनकी कहानी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है।

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को (@salty_shicha_official) नाम के यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- यहां ये पूरी कहानी पढ़े। मैं शिचा हूं। आज ऑफिस से वापस घर जा रही थी। एक मेट्रो स्टेशन में मेट्रो हेल्पर आया और ये सुनिश्चित किया कि इस परिवार को फीमेल कोच में विशेष सीट मिले। इस परिवार में दो व्यस्क हैं, जो नेत्रहीन हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CzwK9ooJnOh/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके अलावा तीन बच्चे हैं, जो देख सकते हैं। ये बहुत खुश हैं। वो अपने परिवार का आनंद ले रहे हैं। साथ ही उन्हें मेट्रो से सफर करना अच्छा लग रहा है। वो जैसे हैं उन्होंने खुद को वैसे ही स्वीकार कर लिया है। वो वास्तव में उस क्षण को जी रहे थे। परिवार से मुझे सकारात्मकता मिली। हरे कृष्ण, एक हम हैं, जो हमेशा हर चीज से शिकायत करते रहते हैं। खुद को स्वीकार करें और इस पल को जिएं।

हमेशा ऐसे ही हंसते रहें आप…

17 नवंबर को शेयर किए गए इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा है- यह कितना दर्दनाक होता है, जब आप मां बनकर सब कुछ महसूस कर सकती हैं।

लेकिन बच्चों को नहीं देख पाती? ईश्वर उन पर कृपा करें। दूसरे ने कहा- हमेशा ऐसे ही हंसते रहे आप। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- हमेशा ऐसे ही खुश और सुरक्षित रहो आप लोग। इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में क्या ख्याल आया? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन बताएं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़