Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 1:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल प्रतिबंध का ट्रायल हुआ सफल अब मंदिर परिसर में लगेगा मोबाइल पर वैन

14 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल पर रोक का ट्रायल बुधवार को सफल रहा। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि मंदिर के एंट्री और एग्जिट गेट पर इसका ट्रायल किया गया। एंट्री के दौरान श्रद्धालुओं के मोबाइल को RFID लॉक वाले पाउच में रखकर उन्हें दे दिया गया। एग्जिट गेट पर पाउच अनलॉक कर मोबाइल लौटा दिए गए। इस बीच श्रद्धालु मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे। मुनीश शर्मा ने कहा, सुरक्षा कारणों के चलते मंदिर में इस तरह की व्यवस्था लागू होनी है। वैसे भी मंदिर में भक्त और भगवान के बीच मोबाइल नहीं आना चाहिए।

बता दें, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। कई श्रद्धालु मंदिर में रील, विडियो रिकॉडिंग या फोटो खींचते नजर आते हैं। इससे अन्य श्रद्धालुओं को कई बार दिक्कत होती है और मंदिर में भीड़ बढ़ती है। मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध के लिए जिला प्रशासन ने राजस्थान कोटा की PSA डिजिटल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से बुधवार को इसका ट्रायल किया। कंपनी के सुभाष महापात्रा ने बताया कि गेट नंबर 3 पर हम लोगों ने श्रद्धालुओं से उनके फोन एक पाउच में रखवाकर उस पर RFID लॉक लगाया और उन्हें दे दिया।

दर्शनों के बाद एग्जिट गेट नंबर 4 और 1 पर पाउच का लॉक खोलकर मोबाइल श्रद्धालुओं को लौटा दिए। इससे मंदिर में मोबाइल यूज करने पर रोक लग सकेगी। पाउच पर एक क्यूआर कोड भी है जो इंटरनल काउंटिंग के लिए है। इससे पता चल जाएगा कि एक पाउच कितनी बार यूज हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़