Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मदमस्त बादलों ने मौसम को सुहाना बना दिया है लेकिन इसके बदलते रुक का बना हुआ है अंदेशा

51 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

मौसम विभाग में अभी-अभी प्रयागराज सहित बांदा और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश होने का जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बांदा फतेहपुर हमीरपुर और महोबा में कल सुबह 8:00 बजे तक अच्छी बारिश होगी। इन जिलों में अभी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Prayagraj Weather Update: प्रयागराज में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रिमझिम बारिश हुई है वहीं बात करें शहरी क्षेत्र के तो तेज हवाओं के साथ मौसम सुहावना है। प्रयागराज में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Azamgarh Weather Update: आजमगढ़ में रात 12:00 बजे तक हल्की-फुल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग में आजमगढ़ में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया है।

रुख मोड़ भी सकता है ये मौसम 

उत्तर प्रदेश इन दिनों तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी की चपेट में है। तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के किसान बारिश के लिए आसमान के बादलो से उम्मीद लगा कर बैठे हैं। पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में सूखे जैसे हालात हो चुके हैं. ऐसे में अगले दो-तीन दिन के भीतर बारिश नहीं हुई धान और खरीफ की खेती को बड़ा नुकसान होगा. वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 6  सितंबर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों में 6 सितंबर से गरज चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। वहीं लोगों को बारिश के चलते गर्मी से राहत भी मिलेगी।

प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश 

उत्तर प्रदेश के ललितपुर, झांसी, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर ,वाराणसी, गाजीपुर, बलिया , आजमगढ़, सुल्तानपुर ,अमेठी, लखनऊ ,हरदोई ,शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत और सीतापुर में एक दो जगह पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है जबकि लखीमपुर खीरी ,सीतापुर ,बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर ,बस्ती ,अंबेडकर नगर ,संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज ,कुशीनगर और देवरिया में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

8 सितंबर तक मौसम रहेगा सुहाना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 6 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थान पर ही बारिश की संभावना है।

प्रदेश में 7 और 8 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो  स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।  7 सितंबर को पूर्वी यूपी में कई जगहों पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़