Explore

Search

November 2, 2024 11:56 am

आनलाइन दोस्ती फिर वीडियो कॉल पर ईलू-ईलू इस सेना के लांस नायक को कितना पड़ा भारी? पढ़िए पूरी खबर को

5 Views

रियाजुद्दीन की रिपोर्ट 

मेरठ: मेरठ में थल सेना के लांस नायक का हनी ट्रैप में शिकार होने का मामला सामने आया है। लांस नायक ने Shaadi.Com के जरिए एक युवती से दोस्ती हुई थी। इसके बाद वॉट्सऐप नंबर आदान-प्रदान होने पर वीडियो कॉल पर बातें होने लगी। तभी आरोपियों ने जवान की न्यूड फोटो क्लिक कर ली। जवान ने एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ा जवान को भारी

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले जवान थल सेना में लांस नायक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि पिता के कहने पर जवान ने shaadi.com की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया। जिसके द्वारा जवान की दोस्ती भारती भंडारी नामक युवती से हुई। दोनों में बातें हुई और अफेयर हो गया।

जवान का आरोप है कि युवती और उसके घरवालों ने मिलकर उसके नग्न अवस्था में फोटो क्लिक कर लिए। इसके बाद आरोपी जवान को ब्लैकमेल करने लगे। जवान ने संबंधित थाने में तहरीर दी। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई इसके बाद आज जवान ने एसएसपी ऑफिस में आकर घटना बताते हुए शिकायत करी है ।

लांस नायक ने एसएसपी को बताया पूरा वाकया

एसएसपी ऑफिस पहुंचे लांस नायक भूपेंद्र रावत एसएसपी को बताया कि 10 अप्रैल 2019 को उसने अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर से घरवालों के कहने पर शादी डॉट कॉम पर अपना अकाउंट बनाया था। तभी उसके पास भारती भंडारी नामक एक महिला की फ्रैंड रिक्वेट आई। जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। बातचीत अफेयर में बदल गई। लांस नायक का आरोप है कि इस बातचीत का फायदा उठाकर महिला ने उसकी कुछ न्यूड वीडियो, फोटो ले लिए। बाद में उसे धमकाने लगी कि पैसे दो नहीं तो तुम्हारी ये वीडियो, फोटो वायरल कर देंगे।

जबरन दवाब बना करा दी शादी, फिर भी जारी रहा ब्लैक मेल करना

जवान ने बताया की उक्त महिला उसके परिजनो ने उस पर शादी का दवाब भी बनाया। इसके बाद उसने महिला से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद भी महिला के घरवाले उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहे हैं। बताया कि अब तक 20 लाख से ज्यादा रकम अपने ससुरालियों को दे चुका है। और सेलरी पर लोन लेकर लिए 35 गज के दो प्लाट देहरादून वाले भी ले लिए अब 50 लाख की ओर डिमांड कर रहे है न देने पर वो झूठा केस लगाने, फौज से नौकरी छुड़वाने, समाज में बदनाम करने की धमकी दे रहे है जिसका मेरे पास उनकी धमकियों का प्रूफ भी है।

आर्मी इंटेलिजेंस भी जांच में जुटी

इसकी जानकारी जैसे ही आर्मी इंटेलिजेंस को हुई उन्होंने जवान से संपर्क कर इस मामले से जुड़े सभी सबूतो को लेकर अपने स्तर पर भी जांच शुरू कर दी है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की चटपटी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करें 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."