बीएसए द्वारा किया गया प्राथमिक विद्यालय बेलवनियाँ का निरीक्षण

69 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक विद्यालय बेलवनियाँ, विकास क्षेत्र रामपुर कारखाना का प्रात: 9.30 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना रोहित पाण्डेय उपस्थित थे।

निरीक्षण में पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय बेलवनियों में विगत 4 दिनों से कोई बच्चा स्कूल नहीं आ रहे हैं। पृच्छा करने पर पता चला कि एक अध्यापिका के प्रकरण के कारण गॉव के अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।

निरीक्षण के समय जानकारी लेने हेतु प्र०अ० सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी गाँव के ग्राम प्रधान एवं गांव के सामान्य नागरिकों सहित लगभग 25 अभिभावक विद्यालय पर उपस्थित हुए। उपस्थित ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक सहित अन्य कर्मचारियों तथा अभिभावकों से प्रकरण को लेकर विधिवत वार्ता भी किया गया ।

निरीक्षण के क्रम में बीएसए द्वारा गाँव वालों / अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि सभी लोग अपने पाल्यों को आज ही / निरीक्षण की तिथि से पढ़ने हेतु प्राथमिक विद्यालय बेलवनियों में भेजना सुनिश्चित करें, जिस पर अभिभावकों द्वारा अपनी सहमति भी दिया गया।

उपस्थित गाँव वालो / अभिभावकों को आश्वासन दिया गया कि बीएसए द्वारा सम्बन्धित प्रकरण को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर यथाशीघ्र निस्तारण करा दिया जायेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top