चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
औरैया: यूपी के औरैया से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार देर रात पति ने पत्नी को प्रेमी की बाहों में देखकर उसने खतरनाक कदम उठा लिया। महिला के पति ने पहले प्रेमी और फिर पत्नी के सिर में एक-एक ईंट मारी। इससे दोनों बेहोश हो गए, फिर महिला के पति ने पत्नी और प्रेमी के रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद ईंट से चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी पति ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि साहब मैंने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है, मुझे आकर गिरफ्तार कर लो। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। इसके साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
सहायल थाना क्षेत्र स्थित नंदपुर गांव में रहने वाले सेवाराम दोहरे दिव्यापुर में प्राइवेट काम करते हैं। परिवार में पत्नी रागनी (31), बेटी चांदनी (10), बेटा देव (04) और चार माह की बेटी है। बड़ी बेटी चांदनी अपने ननिहाल में रहती है। आरोपी सेवाराम दोहरे ने बताया कि पत्नी रागनी का गांव के ही रिंकू यादव से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सेवाराम ने पत्नी और रिंकू को कई बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों ही अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। इसको लेकर पत्नी और पति के बीच विवाद भी होता था।
पत्नी ने नींद की दवा मिलाई
सेवाराम दोहरे ने बताया कि बीते बुधवार रात मैं काम से घर लौटा, मैंने अपने आपने हाथ से खाना परोसा। तभी पत्नी छत से नीचे आई, और कहने लगी कि सब्जी में नमक नहीं है। मैंने कहा कि सब्जी गर्म करके उसमें नमक डाल दो। पत्नी ने पता नहीं सब्जी में नमक डाला कि क्या डाला, मैं खाते ही कुछ देर में उसी तखत पर बेहोशी की हालत में सो गया। आधी रात के वक्त लाइट चली गई। मुझे गर्मी लगी तो मेरी नींद खुल गई, छत से मुझे कुछ आवाज और आहट लगी। जब मैं छत में पहुंचा तो पत्नी प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। मैंने ईंट उठाई और उसके सिर पर मार दी, जिससे रिंकू बेहोश हो गया।
पत्नी और उसके प्रेमी के हाथ-पैर बांधकर की हत्या
पत्नी विरोध करने लगी, तो मैंने एक ईंट उसके सिर पर भी मार दी। दोनों ही बेहोश हो गए, मैंने पत्नी और रिंकू के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद मैंने सोचा कि इसे छोड़ना और पुलिस के हवाले करना बेकार है। कुछ दिनों बाद इसकी फिर से यही हरकतें शुरू हो जाएंगी। मैंने दोनों की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। मैंने भागने की कोशिश जानबूझकर नहीं की। क्यों कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।
गांव में पीएसी तैनात
एसपी चारू निगम ने बताया कि सेवाराम दोहरे ने पुलिस को सूचना दी थी। गांव के रिंकू यादव से पत्नी रागनी का प्रेम-प्रसंग था। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर ईंट से कूचकर हत्या कर दी है। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसके साथ ही रिंकू यादव के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जातिगत समीकरण को देखते हुए गांव में पीएसी और कई थानों का फोर्स तैनात किया गया है। ताकि गांव का माहौल खराब नहीं हो।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."