आनंद शर्मा की रिपोर्ट
बनेठा । थाना पुलिस द्वारा रविवार दोपहर बनास नदी क्षेत्र से गश्त के दौरान लगभग छः सौ लीटर अवैध हथकढ़ शराब पाये जाने पर उसे नष्ट किया गया है।
बनेठा थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि रविवार दोपहर को अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम करने हेतु बनास नदी में गश्त करने मय जाब्ता गए हुए थे। इसी दौरान नदी के बीच पानी की झील के पास अवैध हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां दिखाई दी। वहां पर नजदीक जाकर देखा तो भट्टियों के पास पीपों एवं मटकों में लगभग छः सौ लीटर अवैध हथकढ़ शराब बनाने की वाश मिली जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा नष्ट किया गया है।
पुलिस द्वारा अचानक कार्रवाई करने से अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए निगरानी करने हेतु बनास नदी में गई थी मगर अचानक अवैध हथकढ़ शराब मिलने पर उसे नष्ट कर दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."