Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 10:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

किस्मत बेग ; दिन दहाड़े गोलियों से भून दी गई और मौत के बाद लगाई गई 1 करोड़, गज़ब मौत की अजब कहानी 

42 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मुजरा कभी लखनऊ के नवाबों का शौक हुआ करता था। नवाबों को खुश करने के लिए तवायफें जिस डांस को करतीं थी उसे मुजरा कहा जाता था। डांस की इस नृत्य शैली को एक हीरोइन ने नया रूप दिया, या यूं कहे कि नई पहचान दी। पाकिस्तान की हीरोइन किस्मत बेग ने मुजरे को एक नया रूप देकर नया जन्म ही दे दिया। लोगों को उनका डांस का ये स्टाइल इतना पसंद आया कि पाकिस्तान तो छोड़िए पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले बढ़ने लगे। अपनी थियेटर परफॉर्मेंस की बदौलत किस्मत पाकिस्तान की बड़ी हीरोइनों में शुमार होने लगीं, लेकिन नियति को तो कुछ और ही मंजूर था।

पाकिस्तानी मुजरा एक्ट्रेस की मर्डर मिस्ट्री

24 नवंबर, 2016: लाहौर, अपनी बेहतरीन स्टेज परफॉर्मेंस देकर किस्मत वापस अपने घर लौट रहीं थी। वो अपनी कार में थीं, लेकिन तभी तीन बदमाशों ने उनकी कार रोक ली। बदमाशों ने दिन दहाड़े उन पर फायरिंग शुरू कर दी। एक के बाद एक गोलियां दागी गई। उनके ड्राइवर को भी गोली लगी और फिर बदमाश वहां से फरार हो गए। किस्मत बेग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। हर कोई शॉक्ड था। कुछ देर पहले ही जिसने इतनी अच्छी परफॉर्मेंस दी थी वो अब इस दुनिया में नहीं थी। फैंस को यकीन नहीं हो रहा था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस की हत्या हो चुकी है।

3 शूटर ने दिन दहाड़े हीरोइन को गोलियों से भूना

किस्मत के परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन थी। पूरा परिवार सदमे में था। वो अपनी बेटी के कातिलों को जल्द से जल्द जेल भिजवाना चाहते थे। पुलिस भी शॉक्ड थी आखिर इस हीरोइन का दुश्मन कौन है। किसने किया मुजरा गर्ल का कत्ल। जांच शुरू हो चुकी थी। पुलिस तलाश कर रही थी उन तीन शूटर्स की जिन्होंने किस्मत की गाड़ी पर फायरिंग की थी। कई लोगों पर शक की सुई घूमी। किस्मत के एक्स बॉयफ्रेंड से भी पूछताछ हुई, लेकिन वो भी कातिल नहीं था।

जिसपर सबसे ज्यादा भरोसा किया उसने ही करवाया कत्ल

हत्या के करीब एक महीने बाद पुलिस ने उन तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया जिन्होंने एक्ट्रेस का कत्ल किया था। इन तीनों ने नाम लिया किस्मत बेग के थियेटर प्रमोटर राणा मुजम्मिल का। जी हां किस्मत जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करती थी वही था उसका कातिल। किस्मत राना मुज्जमिल के लिए कई शो कर चुकी थी। कई हिट स्टेज परफोर्मेंस उसने राणा मुजम्मिल के लिए दी थी, लेकिन राणा ने ही पैसा देकर किस्मत का कत्ल करवा दिया था।

किस्मत की कीमत लगाई गई 10 मिलियन

राणा मुजम्मील बेहद अमीर था। अब जब राणा का नाम सामने आ गया तो राणा ने किस्मत के परिवार को खरीदने की कोशिश की। खुद किस्मत की बहन ने ये खुलासा किया था कि राणा मुज्जमिल ने उसकी बहन की मौत की कीमत 10 मिलियन यानी एक करोड़ रुपये लगाई है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि किस्मत के परिवार ने अपनी बेटी की मौत के बदले इस कीमत को स्वीकार भी कर लिया। जो परिवार लंबे समय तक इंसाफ की मांग कर रहा था बाद में उसी परिवार ने राणा मुजम्मील से आउट ऑफ द कोर्ट सेटलमेंट किया। कई अखबारों में ये खबर छपी। सोचिए एक हीरोइन की कीमत लगाई गई और परिवार ने वो कीमत को स्वीकार भी किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़