बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का 90 साल की उम्र में न‍िधन ; उमड़ी दुःखी समर्थको की भीड़ 

142 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: यूपी के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) का मंगलवार शाम को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही गोरखपुर स्थित उनके घर पर समर्थकों की भीड़ जुट गई। वह 90 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्‍वस्‍थ चल रहे थे।

उनके परिवार का कहना है कि मंगलवार शाम को ही उन्‍हें डॉक्‍टरों के पास ले जाया गया था। लेकिन शाम करीब सात बजे उन्‍होंने अंतिम सांस ली। ब्राह्मण राजनीति का प्रतीक हरिशंकर तिवारी पांच सरकारों में मंत्री रह चुके थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top