कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
बरेली में अनुसूचित जाति की युवती ने मजबूरी में दुष्कर्म के आरोपी से निकाह कर लिया। आरोपी दूसरे धर्म का है। अब पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। युवती की शिकायत पर पति समेत 11 लोगों के खिलाफ किला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना किला क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि उसने चांद कुरैशी और रिसाकत के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जमानत के बाद चांद कुरैशी फिर उसके पीछे पड़ गया और उसी से उसका निकाह करा दिया गया।
इसके बाद पति और ससुराल वालों ने मीट की दुकान खोलने के लिए युवती की मां से साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। युवती अपनी फतेहगंज पश्चिमी स्थित ससुराल गई तो उसे घर में घुसने नहीं दिया। पुलिस से शिकायत करने पर पति को अलग कमरा लेकर रहने का आदेश दिया गया।
इसके बाद युवती और उसका पति बड़ा बाजार में कमरा लेकर रहने लगे। एक दिन पति युवती का मोबाइल लेकर चला गया। काफी देर नहीं लौटने पर युवती उसको खोजते हुए ससुराल पहुंची। ससुराल वाले उसे देखते ही मारपीट करने लगे। उसे जातिसूचक शब्द भी कहे।
ससुराल वालों ने युवती को मारपीट कर भगा दिया। युवती को इंस्टाग्राम पर भी धमकी दी गई। युवती ने शिकायत की तो एसएसपी के आदेश पर किला थाने में चांद कुरैशी, वसीम कुरैशी, रईस अहमद, हुस्न बानो, गुड़िया रानी, नन्ही, हूर बी, अट्टा कुरैशी, अजमेरी कुरैशी, रिसाकत और चांद बाबू के मामू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."