हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में पुलिस ने एक दूल्हे को बारात से गिरफ्तार किया है। दरअसल, दूल्हा बुधवार को अपनी बारात लेकर जा रहा था। उसकी शादी सक्ती जिले के एक गांव में तय हुई थी। बुधवार को बारात जाने के लिए दूल्हा निरंजन आदित्य तैयार हुआ और जैसे ही परिवार वालों के साथ रवाना हो गया। पुलिस ने उसे नगारीडीह के पास से गिरफ्तार कर लिया। मामले की पूछताछ को बाद पुलिस ने दूल्हे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। शादी से पहले युवक का किसी और से अफेयर था। जिसके बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि खरौद का रहने वाला निरंजन आदित्य ने उसे शादी का झांसा दिया और फिर उसका रेप किया।
4 सालों तक बनाया संबंध
युवती की शिकायत के अनुसार, युवक 4 सालों से युवती को शादी का झांसा देकर उसका रेप करता रहा। जिसके बाद पुलिस ने नगारीडीह से उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पीड़िता ने बताया कि वह निरंजन आदित्य को 4 सालों से जानती है। दोनों की पहचान कोचिंग सेंटर से हुई। निरंजन कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। तभी से हम दोनों की पहचान हुई थी।
शादी का वादा कर किया रेप
पीड़िता ने बताया कि उसने उसे शादी का भरोसा दिया और फिर उसके साथ रेप किया। वह हमेशा उससे शादी करने का भरोसा देता था। लेकिन जब पीड़िता ने बताया की निरंजन की शादी दूसरी जगह होने लगी तो उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, पीड़िता ने थाने आकर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."