लोकप्रिय आरक्षक के आकस्मिक निधन पर अंतिम विदाई देने आए विधायक

69 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

बिलासपुर। आरक्षक संदीप कुर्रे की अंतिम विदाई में छाया विधायक दिलीप लहरिया शामिल हुए । स्वर्गीय आरक्षक संदीप कुर्रे ग्राम एरमसाही थाना तहसील मस्तूरी निवासी थे।पांच भाइयों में चौथे नंबर के थे संदीप कुर्रे।

दो पुत्र पत्नी सहित भरापुरा परिवार छोड़ गए। उनके चले जाने पर ग्राम एरमसाही सहित पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर हैं। संदीप कुर्रे सभी के दिल में राज करते थे।

सिविल लाइन के थाना प्रभारी परवेश तिवारी व उनके स्टाफ सहित मस्तूरी थाना सीपत थाना के सभी इस्ट मित्र साथी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top