Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 11:23 pm

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उतरे जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा

71 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर में चुनाव के दौरान सोमवार को दोपहर बाद कॉंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी के साथ सैकड़ो समर्थकों के साथ जनसम्पर्क किया।

नगर पँचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी अवधेश तिवारी के समर्थन में नगरवासियों से वोट की अपील किया। नगर की जनता से वादा करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार अवधेश तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस चुनाव रूपी जंग में गरीबों मजलूमों को उनका हक व अधिकार दिलाना, पात्रों को पेंशन आवास मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी। इन सब कामों को पूरा करने के लिये नगर पंचायत में बदलाव लाना है। ताकि हर गरीब परिवारों को उनके हक व सम्मान के लिये हमेशा संघर्षरत रहेंगे।

नगर की जलनिकासी समस्या, बिजली पानी, स्वच्छता की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। हाथ का पंजा चुनाव निशान वाले कॉंग्रेस का झंडा लहराते हुए समर्थकों के जत्थे ने उम्मीदवार अवधेश तिवारी के समर्थन में सहयोगियों ने अधिक संख्या में वोट करने हेतु अपील किया।

आटा पावर हाउस से चरहूँवा पेट्रोल पंप, बेलई से नहर पुल तुलसी धाम मार्ग समेत विभिन्न वार्ड मुहल्ले में पैदल भ्रमण करके जनसम्पर्क किया।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह, जितेन्द्र तिवारी,अजय तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."