
सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर। यादव एकता समिति बिलासपुर द्वारा 19 मार्च को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में भेदभाव मिटाना है और ‘रोटी बेटी संबंध बनाना’ है के संदेश पर युवक-युवतियों के वैवाहिक संबंध का प्रयास किया गया।
यादव समाज के लोगों ने इस पहल पर अमल करते हुए विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए योग्य वर वधु तलाशना शुरू किया और दहेज और अन्य आडंबरों को दरकिनार करते हुए अब तक 13 जोड़ों का विवाह तय कराया गया।
इस सफलता को देखकर समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है, जिसे लेकर यादव समाज के संस्थापक जिला अध्यक्ष, शंकर यादव सुनील यादव, शरद यादव, भरत यादव, शंकर यादव ,नंदकिशोर यादव, टीकाराम यादव ,संजू यादव, सरवन यादव, संजय यादव, नवीन यादव, दर्शन यादव, सुखनंदन यादव, राहुल यादव, नंदकिशोर यादव, गोपाल यादव, ईश्वर यादव,भुनेश्वर यादव कोरमी रामानुज यादव, अनिल यादव, मनोज यादव,, प्रियंका उत्तम यादव,निशी दुर्गा यादव, यशोदा यादव रायगढ़, कु,दीपा यादव, अकिता यादव,कल्पना यादव,ज्योति यादव,मनीषा यादव,रीना यादव,, ममता यादव,सोहनी यादव ने उन सभी परिवारों को बधाई दी।