राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला के सलेमपुर क्षेत्र के नवलपुर चौराहा पर द ग्रैंड लाइब्रेरी पॉइंट का उद्घाटन नवलपुर पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह के हाथों फीता काट कर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अमित कुमार सिंह ने कहा कि हर गांव और शहर में इस तरह की लाइब्रेरी होनी चाहिए ताकि युवाओं को नई नई चीजों का सही ज्ञान हो सके और वह देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सके।
इस लाइब्रेरी पॉइंट के खुल जाने से इस क्षेत्र के बच्चों का भविष्य सुधरेगा। कुछ ऐसी महंगी किताबे है जो कमजोर परिवार के बच्चे इतनी आसानी से नहीं खरीद पाते हैं। वह किताबें यहां पर आसानी से मिल जाएगी जिससे उस बच्चे को तैयारी करने में विशेष सहयोग मिलेगा।
संस्था के डायरेक्टर रोहित कुमार गौड़ ने बताया कि इस लाइब्रेरी पॉइंट मे महंगी से महंगी किताबों से लेकर फ्री वाई फाई की भी सुविधा उपलब्ध है जिससे किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस को ध्यान में रखते हुए इस लाइब्रेरी को तैयार किया गया है।
इस दौरान सूरज कुमार गौड़ पप्पू लक्ष्य क्लासेज सलेमपुर संचालक जीतेन्द्र कुमार साहनी जय सिंह पवन कुशवाहा शशिकांत सर रोहन सत्यम आदि लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."