अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी की घटना देखने को मिली है। झूंसी थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी योजना -3 में गुरुवार शाम हुई बमबाजी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। हमलावरों ने महिला बीजेपी नेता के बेटे विधान सिंह को निशाना बनाकर दो बम फेंका। इस दौरान वह अपनी सफारी कार में बैठकर दोस्त के साथ बात कर रहा था। महिला नेता ने झूंसी थाने पर नामजद तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा कि एक सफारी कार गली के मुहाने पर खड़ी है। गाड़ी के पीछे से 2 बाइक पर मुंह बांधे 3 -3 हमलावर पहले आगे जाते हैं। कुछ देर में सामने से वापस आकर बारी-बारी बम फेंकते हुए निकल जाते हैं। सफारी कार भी तेजी से आगे की ओर बढ़ती है। तेजी से भागते समय कार से एक स्कूटी सवार महिला टकरा जाती है। मौके पर एक लड़का और वक्त स्कूटी सवार महिला बाल बाल बचती हैं।
पुरानी रंजिश में सिपाही के लड़के पर हमले का आरोप
बता दें कि सरायइनायत थाना के थानापुर की रहने वाली विजयलक्ष्मी चंदेल प्रयागराज बीजेपी में महामंत्री पद पर हैं। साथ ही गांव की ग्राम प्रधान भी हैं। उनका बेटा विधान सिंह गुरुवार की रात सफारी कार से एक मित्र के साथ झूंसी स्थित आवास विकास कॉलोनी योजना तीन में रह रहे मौसी के लड़के से मिलने गया था। पुरानी रंजिश को लेकर एक सिपाही के लड़के व उनके साथियों पर हमला करने का आरोप लगा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."