Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

24 करोड़ खर्च कर बनाए गए थाने का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री ; पढ़िए क्या हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध हैं यहां?

11 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहला हाईटेक गोरखनाथ थाना बनकर तैयार हो चुका है। थाने को उन सारी सुविधाओं से लैस कर दिया गया है, जो एक हाईटेक थाने में होनी चाहिए।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर आवास के पास स्थित गोरखनाथ थाना काफी जर्जर हो चुका था। इस थाने को 24 करोड़ की लागत से हाईटेक थाने में तब्दील कर दिया गया है। डेढ़ साल पहले इस थाने की भूमि पूजन आधारशिला एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने रखी थी।

गोरखनाथ थाने को खंभों और गुंबद के साथ एक भव्य मंदिर जैसा स्वरूप देकर बनाया गया है। इस थाने की सुविधा पूरी तरीके से हाईटेक की गई है।

इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, मीटिंग हॉल, मनोरंजन कच्छ, 200 सिपाहियों के लिए बैरक शस्त्रागार, मालखाना, आगतुक कच्छ, कार्यालय प्रभारी निरीक्षक कच्छ, एसआई रेस्ट रूम के साथ ही 20 महिला सिपाहियों के लिए भी रेस्ट रूम वॉच टावर बनने के साथ ही लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी।

PWD ने तैयार कराया थाना

पूरे थाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई थी। मात्र डेढ़ सालों में थाना बनकर तैयार हो गया। 4 फ्लोर के साथ थाने को पूरी तरह से सेंट्रलाइज एयर कंडीशन बनाया गया है।

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में सेंध ना लग पाए, इसके लिए स्पेशल फोर्स की तैनाती मंदिर सुरक्षा में कराई गई थी। अब यह स्पेशल फोर्स भी थाने में ही तैनात रहेगी। वहीं जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस थाने का उद्घाटन कर इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़