पीपीआर एक्ट 2015 को लेकर उत्तर प्रदेश में लागू कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

154 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। आज अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जिलाधिकारी फिरोजाबाद जिला जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें पीपीआर एक्ट 2015 को लेकर उत्तर प्रदेश में लागू कराने की मांग की गई है जिससे कि बेरोजगार फार्मासिस्ट को अपना शर्मा क्लीनिक खोल के स्वरोजगार प्राप्त हो सके। इससे फार्मा से जगत के लिए रोजगार की लहर आ जाए एवं यह कार्य सरकार के करने से झोलाछाप डॉक्टरों से मुक्ति मिलेगी और एक योग्य फार्मासिस्ट को कुछ प्राइमरी चिकित्सा एवं कुछ माइनर एलिमेंट दवा लिखने का अधिकार मिल सकेगा।

अभी कुछ समय पहले वर्तमान में ही बिहार राज्य में पीपीआर एक्ट लागू किया गया है। सरकार के द्वारा ज्ञापन देते समय एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी जिला अध्यक्ष बृजेश शर्मा जिला कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं जिला महासचिव धर्मेंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष राहुल मूलचंद गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर विष्णु बघेल नगर अध्यक्ष देश प्रताप सिंह एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top